खैरा. थाना क्षेत्र के गोपालपुर में बीते सोमवार को सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम करने मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इसे लेकर पुलिस ने करीब एक दर्जन से अधिक नामजद तथा दो दर्जन से करीब अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. गौरतलब है कि बीते सोमवार को उक्त मार्ग पर सड़क दुर्घटना में मुंगेर जिला निवासी राजीव सिंह नामक युवक की मौत हो गयी थी. घटना के बाद मृतक के ससुराल पक्ष चौहानडीह के ग्रामीण आक्रोशित होते हुए मुख्य मार्ग को जाम कर आक्रोश जताया था. इसे लेकर खैरा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक गौतम कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. नामजद प्राथमिकी में चौहानडीह निवासी सत्येंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, मनोहर सिंह, संतोष सिंह, आनंद सिंह सहित 14 लोग शामिल हैं, जबकि 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि जब सड़क जाम की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तब वहां लोग मजमा लगाकर खड़े थे और आने जाने वाले लोगों को परेशान कर रहे थे. जब पुलिस टीम वहां पहुंची तब कहा गया कि ट्रैक्टर लेके गए, अब हमलोग पुलिस वाहन में आग लगा देंगे. इस दौरान पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार को धक्का दिया गया और उनके साथ गाली-गलौज किया गया. पुलिस अवर निरीक्षक रश्मि रंजन के साथ भी बदसलूकी की गई. थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि मामले में वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है, उसके आधार पर लोगों को चिन्हित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

