जमुई. राज्य सरकार के निदेशानुसार बिहार के प्रत्येक प्रखंड से एक स्वास्थ्य उपकेंद्र/हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड प्रमाणीकरण करना है. इसे लेकर गुरुवार को सोनो प्रखंड में मौजूद स्वास्थ्य उपकेंद्र मटिहाना के मानक का मूल्यांकन किया गया. मौके पर शेखपुरा के जिला सलाहकार गुणवत्ता यकीन डॉ राय बहादुर ने नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के मानक के तहत उपकेंद्र का गुणवत्ता की पूरी जानकारी लेते हुए गुणवत्ता की जांच की. इस अवसर पर सोनो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिभूषण चौधरी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सुगंध सौरभ, जमुई के जिला सलाहकार गुणवत्ता यकीन डॉ ताबिज हयात, पिरामल संस्थान के रौशन कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है