19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Election Express: चकाई के इन मुद्दों पर जनता के गरम दिखे तेवर, चौपाल में नेताओं को खुलकर घेरा…

Election Express: जमुई के चकाई में प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम पहुंची और चौपाल कार्यक्रम किया. इस दौरान जनता ने अपने क्षेत्र के कई मुद्दों को उठाया और नेताओं से सीधे सवाल किए.

Prabhat Khabar Election Express: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस शुक्रवार को जमुई के चकाई विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा. जहां चकाई मोड स्थित आंबेडकर चबूतरा पर चौपाल कार्यक्रम हुआ. इसमें बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने विभिन्न दलों के नेता से स्थानीय समस्याओं को लेकर सवाल किए. इससे पूर्व इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम ने चौराहे पर चर्चा कार्यक्रम के तहत इस विधानसभा क्षेत्र के सोनो चौक, बटिया चौक, बैसखीटांड़ चौक, चकाई चौक और जय प्रकाश चौक पर लोगों से बातें की और उनकी समस्याओं को जाना.

इन मुद्दों पर लोगों ने जतायी नाराजगी

भ्रष्टाचार, चकाई को अनुमंडल बनाने, सार्वजनिक शौचालय, आदिवासियों के साथ उत्पीड़न, सड़क जाम, अस्पताल की बदहाली, सरकारी बस और रोजगार जैसे कई मुद्दे को लोगों ने चौपाल में उठाया. एनडीए के प्रतिनिधियों ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और अब तक किए गए विकास को लोगों के समक्ष रखा. वर्तमान सरकार से हुए तीखे सवाल को एनडीए के लोगों ने जवाब दिया.

ALSO READ: Election Express: मोतिहारी चौपाल में इंडस्ट्री हब, मेडिकल कॉलेज और लखौरा को प्रखंड बनाने की उठी मांग

Whatsapp Image 2025 08 08 At 8.53.04 Pm 1
चकाई में चौपाल

जनता ने एनडीए और इंडी गठबंधन दोनों को कठघरे में खड़ा किया

कई लोगों ने चकाई विधान सभा में हुए विकास को लेकर संतुष्ट न होते हुए एनडीए और इंडी गठबंधन दोनों को कठघरे में खड़ा किया. वहीं जनसुराज और चंदन सिंह के समर्थकों ने चकाई विधान सभा को दो परिवारों के शासन से मुक्त किए जाने पर जोर दिया. रोजगार और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे से प्रतिनिधियों को घेरा. मौके पर लोगों ने लोकतंत्र की रक्षा की शपथ भी लिया.

Whatsapp Image 2025 08 08 At 9.05.15 Pm
चकाई में चौपाल

उठाए गए स्थानीय मुद्दे, समस्याओं पर हुई चर्चा

चौपाल में लोगों ने कई स्थानीय समस्याओं का जिक्र करते हुए सत्ता पक्ष के लोगों से तीखे सवाल किए. लोगों ने चकाई को अनुमंडल बनाने की मांग की. चकाई व सोनो में लगने वाले जाम की समस्या को भी प्रमुखता से उठाया गया. लोगों ने आरोप लगाया कि आवास योजना, जमीन रजिस्ट्री और अंचल से लेकर जन वितरण सहित अन्य कई योजनाओं में भ्रष्टाचार हो रहा है. विपक्ष के लोगों ने कहा कि सरकार के विकास का दावा सिर्फ दिखावा है जबकि धरातल पर हकीकत कुछ और है.

सरकार को भी घेरा

जन सुराज के जमादार सिंह ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सभी पर सरकार को घेरा. उन्होंने चकाई ही नहीं बल्कि बिहार के बदलाव की बात कही. समाजसेवी चंदन सिंह ने स्थानीय समस्याओं पर चर्चा के लिए पक्ष और विपक्ष को कहा. उन्होंने कहा कि यहां विकास की धार कुंद है. ई उत्तम सिंह ने कहा कि एनडीए व इंडी गठबंधन के पास रोजगार दूर करने व बेहतर शिक्षा के लिए कोई रोडमैप नहीं है.

जनता ने नेताओं से खुलकर पूछे सवाल

दर्जनों लोगों ने चौपाल में उपस्थित नेताओं से चकाई में व्याप्त समस्याओं पर खुलकर प्रश्न किया. लोगों ने स्थानीय विधायक या उनकी किसी भी प्रतिनिधि के चौपाल में उपस्थित नहीं होने पर जमकर सवाल उठाया. एनडीए से भाजपा, लोजपा और जदयू के नेता ने आरोप को तथ्यहीन बताया और चकाई में हुए विकास को लोगों के समक्ष रखा साथ ही लोगों के सवालों का जवाब भी दिया. इन्होंने कहा कि विरासत में मिले गड्ढों को भरते हुए बिहार को पटरी पर लाया गया है. स्कूल, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य व्यवस्था सभी बेहतर की गई.

चौपाल कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

चौपाल कार्यक्रम में जदयू की ओर से जदयू से प्रखंड अध्यक्ष विंदेश्वरी वर्मा, राजद की ओर से वरिष्ठ नेता विजय शंकर यादव, जनसुराज की ओर से वरिष्ठ नेता जमादार सिंह, लोजपा की ओर से सांसद प्रतिनिधि प्रसादी पासवान, भाजपा की ओर से पूर्व जिलामंत्री मनोज पोद्दार, झामुमो की ओर से बिहार झामुमो संयोजक सह पूर्व प्रत्याशी ओंकार नाथ बरनवाल, समाजसेवी चंदन सिंह और कांग्रेस से रामेश्वर यादव ने भाग लिया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आए लोगों ने एनडीए के प्रतिनिधियों से तीखे सवाल किए.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel