चकाई. चकाई रेफरल अस्पताल के निवर्तमान प्रभारी डा सुधांशु शेखर दास के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद चकाई रेफरल अस्पताल में लंबे समय से कार्यरत वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा गायत्री कुमारी को स्वास्थ्य विभाग ने चकाई रेफरल अस्पताल का नया अस्पताल प्रभारी मनोनीत किया है. इसको लेकर विभाग द्वारा चिट्ठी जारी कर दी गई है. जारी चिट्ठी में डा गायत्री कुमारी के अनुभव और वरीयता को देखते हुए उन्हें प्रभारी का दायित्व दिया गया है. डॉ गायत्री कुमारी ने प्रभार ग्रहण करने बाद कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. मालूम हो कि लंबे कार्यकाल के बाद निवर्तमान रेफरल प्रभारी डा सुधांशु शेखर दास बीते 31 दिसंबर को अपने पद से सेवानिवृत हो गए थे. उसके बाद 1 जनवरी से डा गायत्री कुमारी को चकाई रेफरल अस्पताल का नया प्रभारी मनोनीत किया गया है. इधर डा गायत्री कुमारी के अस्पताल का प्रभार ग्रहण करने पर लोगों ने उम्मीद जताई है कि अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार होगा तथा लोगों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

