जमुई. बिहार सरकार के ””मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना”” के तहत अब जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं पटना स्थित श्रीकृष्ण विज्ञान केन्द्र का शैक्षणिक भ्रमण करेंगे. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक श्रीनवीन कुमार द्वारा इस संबंध में सभी डीईओ को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. राज्य परियोजना निदेशक ने पत्र के माध्यम से इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्रों की सुरक्षा और सीखने की प्रक्रिया पर विशेष ध्यान देने की बात कही है. स्थानीय क्रियान्वयन के लिए जमुई जिले में डीपीओ (प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा) ने जिले के सभी प्रधानाध्यापकों और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

