लंबे समय से बंद पड़ा है चकाई बाजार के चौक-चौराहे पर लगा सीसीटीवी कैमरा
चंद्रमंडीह. चकाई व्यावसायिक संघ के एक शिष्टमंडल ने शुक्रवार को कन्हैया लाल गुप्ता के नेतृत्व में बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह एवं सीओ राजकिशोर साह को आवेदन सौंपकर चकाई के विभिन्न चौक-चौराहों पर बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों को पुनः चालू कराने की मांग की है. चकाई बाजार में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के बाद व्यवसायिक संघ द्वारा यह कदम उठाया गया है. दो दिन पूर्व भी सहाना कॉलोनी स्थित सेवानिवृत शिक्षक भीम लाल वर्णवाल के घर से बदमाशों ने 10 लाख से अधिक के लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये थे. चकाई बाजार के विभिन्न चौक चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे लंबे समय से बंद पड़े हैं. पदाधिकारी द्वय को दिए आवेदन में कहा गया कि जिला प्रशासन की पहल पर चकाई बाजार के विभिन्न चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, लेकिन वर्तमान समय में सभी कैमरे बंद हैं. बीते कुछ दिनों से चकाई में लूटपाट, चोरी एवं बैंक में जमा निकासी के लिए आने वालों से छिनतई की घटनाएं काफी बढ़ गयी है. इन घटनाओं के बाद सीसीटीवी कैमरे बंद रहने से पुलिस को मामले के अनुसंधान में काफी कठिनाई होती है. ऐसे में इसे पुनः चालू किया जाए, ताकि अपराध पर रोक लगाने में मदद मिल सके. वहीं इस संबंध में बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को देकर बंद पड़े सभी सीसीटीवी कैमरे को चालू कराने का प्रयास जल्द किया जाएगा. वहीं इससे पूर्व बीते गुरुवार की रात्रि में व्यावसायिक संघ की एक बैठक उपाध्यक्ष अजय कुमार मुन्ना की अध्यक्षता में आयोजित कर सेवानिवृत शिक्षक भीमलाल वर्णवाल के घर हुई लूट की घटना पर रोष व्यक्त किया गया. साथ ही इस घटना में शामिल अपराधियों के जल्द गिरफ्तारी की मांग पुलिस प्रशासन से की गयी. मौके पर कन्हैया लाल गुप्ता, अजय कुमार मुन्ना, मनोज पोद्दार, रामेश्वर वर्णवाल, राजेश वर्णवाल, पवन केशरी, प्रमोद वर्णवाल, सुरेश वर्णवाल, विजय वर्णवाल, प्रशांत प्रभात, उमेश वर्णवाल, सोनू गुप्ता, संजीव केशरी, सौरव गुप्ता, सागर कुमार, रोहित वर्णवाल सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है