10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

86 वर्षों के इतिहास में सीआरपीएफ के शौर्य व सफलता अतुलनीय

पुलिस केंद्र परिसर में गुरुवार को सीआरपीएफ 215 बटालियन कमांडेंट बिनोद कुमार मोहरिल के नेतृत्व में 86वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया.

बरहट. पुलिस केंद्र परिसर में गुरुवार को सीआरपीएफ 215 बटालियन कमांडेंट बिनोद कुमार मोहरिल के नेतृत्व में 86वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान सर्वप्रथम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शहीद वीर जवानों की याद में बनाये गये शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मौके पर कमांडेंट बिनोद कुमार मोहरिल ने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल अपने 86 वर्षों के इतिहास में जो शौर्य व सफलता हासिल की है वह अतुलनीय है. देश की आंतरिक सुरक्षा को बनाये रखने में सैकडों अधिकारियों व जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों व जवानों की वीरता, कर्तव्यपरायणता, समर्पण व उत्कृष्ट सेवाओं के लिए इस बल को सभी सुरक्षा बलों में सर्वाधिक पदकों से सम्मानित किये जाने का भी गौरव प्राप्त है. इस दौरान उन्होंने सीआरपीएफ की ओर से चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराया. इस अवसर पर अधिकारियों व जवानों के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इसमें विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार सुमन, उप-कमांडेंट रमेश कुमार, जय सिंह जाट के साथ-साथ सभी अधिकारी व जवान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel