जिले में प्रदर्शन कार्यक्रम की रणनीति को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
सोनो. अपनी विभिन्न मांगों और सरकार की गलत नीतियों के विरोध में जिला कांग्रेस के कार्यकर्ता आगामी पांच मार्च को डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपेंगे. उक्त कार्यक्रम में सोनो प्रखंड से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने व अन्य कार्यों को लेकर सोमवार को सोनो दुर्गा मंदिर परिसर में प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमें जिला के कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने की. बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष शिव शंकर सिंह, जिला महासचिव नरेश सिंह, उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह, अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र पासवान उपस्थित थे. अतिथियों ने बताया कि बरनार जलाशय निर्माण कार्य प्रारंभ करने, पूर्व मुख्यमंत्री स्व चंद्रशेखर सिंह की प्रतिमा स्थापित करने की मांग के अलावे मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार दूर करने की मांग करते हुए उक्त तिथि को पार्टी की ओर से डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष के अलावे उपाध्यक्ष मो जैनुल, मो फारुख अंसारी, गोरेलाल सिंह, शंकर सिंह, श्याम सिंह, उदित नारायण सिंह, रंजीत दास उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है