7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंद कमरे में बोरसी जला सो गये, दम घुटने से दो मासूम समेत मां बेहोश, सतर्कता से बची जान

हाड़ कंपाने वाली ठंड जान पर बन आयी है, लेकिन इससे बचने की जुगत भी जानलेवा साबित हो रही है.

जमुई . हाड़ कंपाने वाली ठंड जान पर बन आयी है, लेकिन इससे बचने की जुगत भी जानलेवा साबित हो रही है. ऐसी ही एक घटना जिले के बरहट थाना क्षेत्र के पाड़ों गांव में मंगलवार सुबह सामने आयी. ठंड से बचने के लिए बंद कमरे में बोरसी जलाकर सोने के कारण दम घुटने से एक महिला समेत दो मासूम बच्चे बेहोश हो गये. परिजनों की सतर्कता से समय रहते तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद तीनों की जान बच सकी. घटना में पाड़ों गांव निवासी स्व विपिन शर्मा की पत्नी सुलेखा देवी (29 वर्ष), पुत्र रिक्की कुमार (9 वर्ष) व पुत्री प्रिया कुमारी (6 वर्ष) गंभीर रूप से प्रभावित हुए. सुलेखा देवी के देवर मन्नु शर्मा ने बताया कि बीते सोमवार की रात खाना खाने के बाद सभी लोग सोने चले गये थे. ठंड से बचने के लिए सुलेखा देवी बच्चों के साथ कमरे में बोरसी सुलगाकर दरवाजा बंद कर सो गयी थीं. मंगलवार सुबह करीब सात बजे तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो हमलोगों को संदेह हुआ. दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर आनन-फानन में दरवाजा तोड़ा गया. अंदर का नजारा देख सभी घबरा गये. कमरे में धुआं भरा हुआ था और तीनों बेहोशी की हालत में पड़े थे. इसके बाद तत्काल तीनों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. परिजनों के अनुसार, कमरे की खिड़की व दरवाजा दोनों बंद रहने से बोरसी का धुआं बाहर नहीं निकल सका. दम घुटने से तीनों की हालत बिगड़ गयी. स्थानीय स्तर पर प्राथमिक प्रयास के बाद सभी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने राहत की बात कही है.

एसीएमओ ने की अपील

सदर अस्पताल के एसीएमओ डॉ अरविंद कुमार ने लोगों से ठंड के मौसम में विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बंद कमरे में अंगीठी, बोरसी या हीटर का प्रयोग जानलेवा हो सकता है. ऐसे उपकरणों से कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस निकलती है, जिसे साइलेंट किलर कहा जाता है. खराब वेंटिलेशन में यह गैस कमरे में भर जाती है और दम घुटने से मौत तक हो सकती है. उन्होंने सलाह दी कि यदि कमरे में धुआं भरने लगे या घबराहट महसूस हो, तो तुरंत बाहर निकलें और दरवाजा-खिड़की खोलें.

सावधानियां जरूरी

-हीटिंग उपकरणों का प्रयोग करते समय कमरे में वेंटिलेशन जरूर रखें.

-सोते समय अंगीठी, बोरसी या हीटर को कमरे से बाहर निकाल दें या पूरी तरह बुझा दें.

-बच्चों और बुजुर्गों के साथ विशेष सतर्कता बरतें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel