चकाई. प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय चकाई में कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी. बैठक में केंद्र की मोदी सरकार तथा बिहार सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए गहन विचार-विमर्श किया गया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पूर्व से संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना का नाम बदलकर जी-राम-जी किया जाना केवल दिखावा है,. वहीं केंद्र एवं राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई और बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि महंगाई, बेरोजगारी के साथ-साथ वोट चोरी के मुद्दे को भी जनता के बीच ले जाकर जोर-शोर से उठाया जायेगा. कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि इन मुद्दों को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियों का पर्दाफाश किया जायेगा. इसके लिए आलाकमान के निर्देशानुसार प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा. इसके अलावा बैठक में संगठन की मजबूती पर विशेष बल दिया गया और बूथ स्तर तक कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मनोज उपाध्याय ने की. मौके पर कांग्रेस नेता रामेश्वर यादव, रमेश पांडेय, जुम्मन अंसारी, पांचू मियां, तुलसी वर्मा, शत्रुघन हाजरा, दिनेश कुमार चौधरी, विनय कुमार चौधरी, रामप्रसाद ठाकुर, पप्पू वर्मा, बबलू कुमार बरनवाल, महेंद्र बरनवाल, मो इम्तियाज, राजू ठाकुर, राजन कुमार, कुणाल कुमार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

