बरहट. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख रूबेन कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार पाल ने किया. बैठक में बीडीओ, सीओ, मनरेगा पीओ, कृषि पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी समेत कई विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने पंचायत स्तर पर हाई मास्ट लाइट लगाने की मांग प्रमुखता से उठायी. इसके अलावा पीएचईडी द्वारा संचालित नल जल योजना की बदहाल स्थिति पर भी गंभीर चिंता जतायी गयी. सदस्यों ने बताया कि कई स्थानों पर पाइप फटी हुई है, कुछ जगहों पर टंकी क्षतिग्रस्त है और जहां सबकुछ ठीक है, वहां भी जलापूर्ति बाधित है. इस पर पीएचईडी के जेई ने कहा कि सभी शिकायतों को संज्ञान में ले लिया गया है और अगले 10 से 15 दिनों के भीतर समस्याओं का समाधान कर दिया जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि प्रखंड में 58 नयी योजनाएं प्रगति पर हैं, जिन्हें शीघ्र ही पूरा कर लिया जायेगा. बैठक में पांड़ो पंचायत की मुखिया ने स्कूलों में शिक्षा की गिरती गुणवत्ता पर चिंता जतायी और बच्चों की घटती उपस्थिति को लेकर सवाल उठाया. इस पर शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि अजय कुमार ने कहा कि एचएम का ट्रांसफर होने के कारण पठन-पाठन प्रभावित हुआ है, जिसे जल्द ही सुचारु किया जायेगा. इसके अलावा सदस्यों ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने, सड़क व पुल-पुलिया निर्माण सहित विभिन्न जनसमस्याओं को उठाया. इसे बैठक की प्रोसीडिंग में दर्ज किया गया. बैठक के उप प्रमुख विजय ठाकुर, मुखिया जितनी देवी, सरस्वती देवी, टिंकु देवी, दामोदर पासवान, अमित कुमार निराला, बलराम सिंह, कपिलदेव प्रसाद समेत अन्य कई पंचायत प्रतिनिधि और कार्यपालक सहायक उपस्थित थे.
बीस सूत्री की
बैठक में उठा चहारदीवारी निर्माण का मुद्दे
बरहट. प्रखंड सभागार में गुरुवार को 20 सूत्री कार्यक्रम समिति की बैठक अध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पूर्व की बैठक की समीक्षा की गयी और लंबित समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गयी. उपस्थित सदस्यों ने कई विद्यालयों में अधूरे चहारदीवारी निर्माण के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया. इस पर संबंधित पदाधिकारियों ने बताया कि फंड की कमी के कारण निर्माण कार्य लंबित है, लेकिन इसे नये जिला शिक्षा पदाधिकारी के संज्ञान में लाकर जल्द पूर्ण कराया जायेगा. बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारी और 20 सूत्री समिति के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है