जमुई. जिले के बरहट प्रखंड की पाड़ों पंचायत में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने को लेकर शुक्रवार को बैठक की गयी. डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि बैठक में जिला कार्यालय से सलाहकार सीबी एंड आईसीसी राकेश कुमार, बरहट बीडीओ श्रवण कुमार पांडेय, प्रखंड समन्वयक, कार्यपालक सहायक एवं संबंधित स्वच्छता पर्यवेक्षक, वार्ड सदस्य व ग्रामीणों ने भाग लिया. बैठक के दौरान, व्यवहार परिवर्तन पर जोर दिया गया. लोगों को शौचालय निर्माण व उसके उपयोग के करने को लेकर जागरूक किया गया. राकेश कुमार ने कहा कि यह बैठक स्वच्छता अभियान को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है