जमुई. जल-जीवन-हरियाली जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूली बच्चों को मंगलवार को सम्मानित किया गया. समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित कार्यक्रम में डीएम श्री नवीन ने विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया. बताया गया कि जल-जीवन-हरियाली जागरूकता अभियान के तहत यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता 22 दिसंबर 2025 को आयोजित की गई थी. प्रतियोगिता में प्लस टू जनता उच्च विद्यालय सतायन की आईशा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि उत्क्रमित उच्च विद्यालय, सिमरिया के राजू कुमार को द्वितीय स्थान मिला. वहीं उच्च विद्यालय, दौलतपुर ने तृतीय स्थान हासिल किया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुभाषचंद्र मंडल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार, निदेशक, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम-सह-डीआरडीए प्रतिनिधि बलवंत कुमार पांडेय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित शिक्षक, अभिभावक एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

