33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली की मस्ती झूमे बच्चे, शिक्षकों को अबीर लगा लिया आशीष

प्रखंड के कई स्कूलों में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इसमें नमन विद्या पब्लिक स्कूल, विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल, फोनिक्स वर्ल्ड स्कूल, सहित दर्जनों स्कूलों में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

अलीगंज. प्रखंड के कई स्कूलों में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इसमें नमन विद्या पब्लिक स्कूल, विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल, फोनिक्स वर्ल्ड स्कूल, सहित दर्जनों स्कूलों में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. वहीं नमन विद्या पब्लिक स्कूल मे धूम धाम से होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. होली मिलन समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक एवं शिक्षकों ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान होली खेले रघुबीरा…. रंग बरसे भीगे चुनरवाली… सहित अन्य कई होली गीतों पर बच्चे खूब थिरके. इस दौरान बच्चों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही बच्चों ने शिक्षक व शिक्षिकाओं को भी गुलाल लगाकर उनसे आशीष प्राप्त किया. पूरे स्कूल परिसर में होली मिलन समारोह मैं भारतीय संस्कृति की जीवंत झलक देखने को मिली. वहीं स्कूल निदेशक वेद प्रकाश ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली रंगों का त्योहार है . उन्होंने होली पर आधारित कविता पाठ कर उपस्थित जनों का मन मोह लिया. प्राचार्य अर्चना कुमारी ने कहा कि होली बसंत ऋतु में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है. यह बुराई पर अच्छाई की जीत के उल्लास में मनाया जाता है. होलिका रूपी अहंकार के पतन एवं प्रह्लाद रूपी सात्विक विचारों के विजय से हम सीख लेकर जीवन को उज्ज्वल एवं सुखमय बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस पर्व में राग द्वेष को भूलकर सभी लोग रंगों में डूबकर एक दूसरे को गले लगाकर जीवन में आगे बढ़ने का संकल्प लेते हैं. असल में यही हमारी भारतीय संस्कृति की असली पहचान है. मौके पर उप-प्राचार्या अर्चना मुर्मू, शिक्षक जितेंद्र कुमार,पवन कुमार, गोरेलाल मनीष, ऋतु कुमारी, नेहा कुमारी, नेहा साव, राजेश कुमार, अमन कुमार, निशा कुमारी, खुशबू कुमारी, करिश्मा कुमारी, रोहित कुमार सहित सैंकड़ों बच्चे मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें