झाझा. प्रखंड क्षेत्र के धमना गोविंदपुर गांव से गायब संजय यादव का 11 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार को पुलिस ने देवघर से बरामद कर लिया है. एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि इसे लेकर संजय यादव व उनके परिजनों के द्वारा थाना में सूचना दी गयी थी. सूचना मिलते ही पुलिस खोजबीन कर रही थी. इस दौरान पता चला कि एक बालक देवघर स्थित एक कांवरिया शिविर में है. पुलिस वहां से उसे बरामद कर उसके परिजनों को सकुशल सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है