जमुई. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए न्यायालय परिसर से दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक , क्षेत्रीय कार्यालय के द्वारा प्रायोजित प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर मंगलवार को न्यायालय परिसर से रवाना किया. मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मो जफर आला, एलडीएम लक्ष्मी एक्का, व्यवहार न्यायालय के कई न्यायिक पदाधिकारी और नामित बैंक के कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है