चकाई . थाना क्षेत्र के चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर चरघरा मोड़ के समीप बुधवार शाम सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, युवक बस से उतरकर सड़क पार कर रहा था, तभी गिरिडीह की ओर से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद टैंकर चालक वाहन को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही चकाई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान में जुट गयी. काफी प्रयास के बाद मृतक की पहचान चिहरा थाना क्षेत्र के चहबच्चा गांव निवासी राजा मोहली के रूप में हुई. बताया जाता है कि राजा पिछले एक वर्ष से अपने ससुराल चहबच्चा में ही घर बनाकर रह रहा था. वह मूल रूप से चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव का निवासी था और चहबच्चा गांव निवासी ईसरी मोहली का दामाद बताया जाता है. परिजनों के अनुसार मृतक गिरिडीह स्थित एक तिलकुट फैक्ट्री में काम करता था. मकर संक्रांति के अवसर पर वह घर लौट रहा था. इसी क्रम में चरघरा मोड़ पर बस से उतरकर अपने साढ़ू के घर जमहरा गांव जाने के लिए सड़क पार कर रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया. घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. उसकी पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक के पास से तिलकुट का एक थैला भी बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

