प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की देखरेख में फाइलेरिया उन्मूलन को ले खिलायी जा रही दवाई
गिद्धौर. प्रखंड के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर द्वारा स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश पर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश पर दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजिमा निशात द्वारा टीम गठित कर क्षेत्र में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घूम घूम कर फाइलेरिया रोग से बचाव को लेकर चिकित्सकीय देखरेख में फाइलेरिया की दवा डीइसी एवं एडवेंडजोल एवं इवरमेंक्टिन टेबलेट खिलाया जा रहा है. उक्त अभियान को ले प्रखंड समुदाय उत्प्रेरक निधि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 02 से पांच वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को फाइलेरिया रोग से रक्षण को ले डीईसी की एक गोली एवं 06 वर्ष से 14 आयु वर्ग के बच्चों को 200 एमजी की दो गोली एवं 15 से ज्यादा आयु वर्ग के लोगों को तीन गोली इस दवा की अभियान के दौरान खिलायी जा रही है. वहीं इवरमेंक्टिन टेबलेट बच्चों को उनके शारीरिक माप की जांच कर आवश्यकता अनुसार खिलायी जा रही है. तथा एडवेंडजोल 400 एमजी की एक गोली सबको खिलायी जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि यह अभियान 14 फरवारी से 23 फरवरी तक किया गया दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा क्षेत्र में घूम घूम कर चलाया जा रहा है. वहीं अभियान के दौरान स्पेशल ट्रीटमेंट सुपरवाइजर मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि आगामी 2027 तक सरकार ने फाइलेरिया मुक्त भारत का लक्ष्य निर्धारित किया है. वहीं इसे लेकर प्रखंड समुदाय उत्प्रेरक निधि कुमार ने बताया कि अभियान की सफलता को लेकर अपने अपने पोषक क्षेत्र में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं को अभियान की सफलता को लेकर इस कार्य में लगाया गया है. वहीं अभियान को लेकर एसटीएस मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि यह दवा गर्भवती महिलाओं को नही खिलाया जाना है. वहीं क्षेत्र में असाध्य रोग से ग्रसित मरीजों को यह दवा नही खिलाई जाएगी. मौके पर कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजिमा निशात, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रियंका राव, समुदाय उत्प्रेरक निधि कुमार, एसटीएस मनोज ठाकुर आशा फेसिलेटर रीना कुमारी, सुधा कुमारी, जुली कुमारी दर्जनों आशा कर्मी अभियान में शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है