15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामाजिक सुरक्षा योजना के आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए लगा शिविर

सामाजिक सुरक्षा योजनांतर्गत नये आवेदनों की प्राप्ति व त्रुटि सुधार को लेकर बुधवार से विशेष शिविर का आयोजन बीडीओ सुनील कुमार चांद की अगुवाई में प्रखंड कार्यालय परिसर में शुरू किया गया.

झाझा. सामाजिक सुरक्षा योजनांतर्गत नये आवेदनों की प्राप्ति व त्रुटि सुधार को लेकर बुधवार से विशेष शिविर का आयोजन बीडीओ सुनील कुमार चांद की अगुवाई में प्रखंड कार्यालय परिसर में शुरू किया गया. यह शिविर आगामी 28 मार्च तक लगेगा. बीडीओ श्री चांद ने बताया कि बुधवार को छापा व चांय पंचायत के लिए शिविर लगाया गया. आगामी 20 मार्च को धमना, बोडबा, केशोपुर, 21 मार्च को खुरंडा, नप क्षेत्र, 24 मार्च को जामुखरैया, हथिया, पैरगाहा, 25 मार्च को महापुर, टेलवा, बाराकोला, 26 मार्च को बाराजोर, बैजला, कनोदी, 27 मार्च को रजलाकला, करमा एवं 28 मार्च को कानन, करहरा, बलियाडीह पंचायत के लिए शिविर का आयोजन प्रखंड कार्यालय में होगा. बुधवार को लगे विशेष शिविर में वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन धारकों की समस्या सुनी गई. जिन भी पेंशनधारियों का पेंशन मिलने में समस्या हो रही थी या पेंशन बंद पड़ा था या लंबित समय से पेंशन नहीं मिल रहा था. उन सभी पेंशनधारियों से आवेदन लिया गया. इसके अलावे पंचायतवासियों से अन्य समस्या भी सुना गया. विशेष शिविर को लेकर स्वास्थ्य विभाग का भी कैंप लगा हुआ था. जहां पंचायतवासियों का स्वास्थ्य से जुड़ी जांच कर दवा वितरण किया. बीडीओ ने बताया कि हर पंचायत के लिए अलग-अलग तिथियों में लगने वाले विशेष शिविर के लिए पंचायत में लोगों के बीच जानकारी भी जनप्रतिनिधियों के माध्यम से करवाया जा रहा है. ताकि अधिक-से-अधिक समाज के अंतिम पायदान में खड़े लोग इस शिविर से लाभ ले सकें. मौके पर कई प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel