झाझा. प्रखंड क्षेत्र की हथिया पंचायत के शैर गांव में अवैध बालू उत्खनन को लेकर गुरुवार को भी दो पक्षों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सभी घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. घायलों में अजय मंडल, जगदेव मंडल, प्रभाकर कुमार, दिवाकर कुमार, गणपत मंडल, अरबिंद यादव, भरत यादव, सुनीता देवी, सुलेखा देवी, चन्देश्वर यादव व अन्य लोग शामिल है. थानाध्यक्ष संजय सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. घटना को लेकर एक पक्ष के अरविंद यादव ने थाना में आवेदन देते हुए बताया कि दो दिन पहले बालू उठाव को लेकर झगड़ा हुआ था. इसे लेकर प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. गुरुवार को मैं अपने घर के समीप रहे प्रमोद साह के दुकान पर बैठा था तभी गांव के ही सुधीर मंडल, चंदन मंडल, अजय मंडल, नरेश मंडल, इंद्रदेव मंडल, विशेश्वर मंडल अपने अन्य लोगों के साथ आया और केस उठाने को लेकर दबाब देने लगे. इसी दौरान उन लोगों ने लाठी-डंडा से हमला कर दिया. दूसरे पक्ष के घायल अजय मंडल ने बताया कि अरविंद यादव, सियाराम यादव, भीम यादव, विजय यादव, दीना यादव अपने अन्य लोगों के साथ मिलकर मेरे घर पर आया लोहे के राड़ आदि से मारकर हमलोगों को घायल कर दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस दोनों पक्षों से चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें कैलाश यादव, पवन कुमार, सियाराम यादव, सुदामा कुमार को गिरफ्तार किया है. बताते चलें दो दिन पूर्व भी बालू उत्खनन करने को लेकर दोनों पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई थी. जिसमें एक पक्ष से चंदन मंडल जबकि दूसरे पक्ष से पप्पू मांझी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कई लोगों को नामजद किया था. लगातार दो दिनों से हो रहे मारपीट की घटना से गांव में भय का माहौल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है