जमुई. सदर थाना क्षेत्र के सुग्गी गांव में निजी जमीन को कब्जा से मुक्त कराने के दौरान दबंग पड़ोसियों ने एक युवक को लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल युवक विपिन कुमार ने बताया कि मेरी निजी करीब 45 डिसमिल को गोतिया ने जबरन कब्जा कर लिया गया था. जमीन से मिट्टी भी कटवा दी गयी थी. अपनी जमीन से कब्जा हटाने की बात कही तो अजय राम और ब्रह्मदेव राम सहित अन्य लोगों ने अचानक लाठी-डंडा से हमला कर दिया जिससे मैं घायल हो गया. घायल ने घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल
जमुई. जमुई–खैरा मुख्य मार्ग स्थित गैस गोदाम के समीप बीते गुरुवार की देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस टीम ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई में भर्ती कराया. घायल युवक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव निवासी सुरेश शाह के पुत्र नरेश कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि नरेश कुमार अपने निजी कार्य से जमुई आया था, जहां से देर रात बाइक से अपने घर लौट रहा था. जैसे ही वह गैस गोदाम के पास पहुंचे, उसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन अनियंत्रित होकर बाइक में जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गया. फिलहाल फरार वाहन की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

