झाझा. रॉयल स्टेट संस्था में कार्यरत भागलपुर जिला निवासी महिला नूतन कुमारी ने मारपीट व छिनतई करने को लेकर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर झाझा प्रखंड के गम्हरिया गांव की ओर सर्वे करने के लिए गयी थी. वापस लौटने के क्रम में एक किराना की दुकान के पास कंचन देवी नामक एक महिला अपने बेटे के साथ वहां आयी और मेरा मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगी. इसके बाद उनका बेटा हिमांशु कुमार ने मेरे साथ मारपीट की. मेरे सिर पर लाठी से वार कर लगा में रहे सोने की चैन छिन ली. किसी तरह से वहां से भागकर इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को दी. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि महिला नूतन कुमारी के आवेदन के आलोक में पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

