झाझा. प्रखंड क्षेत्र के कोठिया गांव निवासी टेंपो चालक मो कलाम, वाहन सवार महिला सबला खातून ने मारपीट करने को लेकर थाने में आवेदन दिया. उन्होंने बताया कि हमलोग अपने ओटो से जा रहे थे. तभी तेतरिया गांव निवासी इरफान मियां अपने पुत्रों के साथ आया और जबरन वाहन रोककर हमलोगों के साथ मारपीट कर फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हमसभी को रेफरल अस्पताल लाया. इस दौरान उक्त लोगों ने वाहन को क्षतिग्रस्त करते हुए सात हजार नकद व मोबाइल भी छीन लिया. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

