21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रद्धालुओं पर असामाजिक तत्वों ने किया पथराव, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

प्रखंड क्षेत्र के बालियाडीह गांव स्थित शिव मंदिर परिसर स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ व प्रसाद वितरण कर लौट रहे श्रद्धालुओं पर रविवार देर संध्या को असामाजिक तत्वों ने अचानक पथराव किया.

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के बालियाडीह गांव स्थित शिव मंदिर परिसर स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ व प्रसाद वितरण कर लौट रहे श्रद्धालुओं पर रविवार देर संध्या को असामाजिक तत्वों ने अचानक पथराव किया. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. जबकि कई चार पहिया व बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही एसडीओ अभय कुमार तिवारी, एसडीपीओ राजेश कुमार, एसडीपीओ सतीश कुमार के अलावा झाझा, सोनो, चकाई, गिद्धौर, सिमुलतला समेत कई थाना की पुलिस वहां पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. जानकारी के अनुसार घटना में एक पक्ष से हिन्दू स्वाभिमान संघ के कई सदस्य सह नप उपाध्यक्ष नीतीश कुमार घायल, खुशुब पांडेय, पिंटु कुमार, माधवलाल कश्यप, सूरज बरनवाल सहित कई लोग घायल हैं. घायल नप उपाध्यक्ष का इलाज सरकारी अस्पताल किया जा रहा है. घटना को लेकर छात्र नेता हरिनंदन प्रजापति ने बताया कि बलियाडीह गांव स्थित बजरंगबली मंदिर में सोमवार को हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में भाग लेकर ही हमलोग वापस लौट रहे थे. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी नंदन कुमार राय अपने वाहन से आगे चल रहे थे. बलियाडीह गांव के बीच में पहुंचते ही अचानक कुछ महिला-पुरूष सहित अन्य लोग वाहन पर पत्थरबाजी करने लगे. हमलोग कुछ समझ पाते तबतक लोगों ने वाहन के करीब आकर आक्रमण कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही एसपी मदन कुमार आनंद थाना पहुंच कर जांच-पड़ताल में जुट गये हैं. घटना को लेकर पूछे जाने पर एसपी मदन कुमार आनंद ने बताया कि कुछ उपद्रवी के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है. एसडीओ अभय तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गये हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. बताते चलें कि पूरे क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel