22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने पद का फुल फाॅर्म भी नहीं बता पायी एएनएम

रेफरल अस्पताल का क्षेत्रीय स्वास्थ्य निदेशक ने किया निरीक्षण

चकाई. मुंगेर प्रमंडल के क्षेत्रीय सहायक स्वास्थ्य निदेशक डाॅ बीरेंद्र प्रसाद ने बुधवार दोपहर चकाई रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डाॅ सुशील कुमार समेत आधा दर्जन कर्मी अनुपस्थित मिले. अधिकारियों की अस्पताल आने की सूचना मिलते ही कुछ देर के बाद डाॅ सुशील कुमार पहुंच गये और लेट से आने के कारण के बारे में जानकारी भी दी, लेकिन तब तक उनकी उपस्थिति काे काट दिया गया था. निदेशक डाॅ बीरेंद्र ने अस्पताल के ओपीडी, फार्मेसी, प्रसव कक्ष, जनरल वार्ड, प्लास्टर कक्ष, एलडीआर, एनआइसीयू , ट्रायल रूम, लैब, एक्सरे केंद्र, ऑपरेशन थियेटर कक्ष आदि का निरीक्षण किया और एएनएम सहित कर्मियों से अस्पताल की व्यवस्था के बाबत पूछताछ की. इस पर उनके द्वारा कोई जवाब नहीं देने पर निदेशक ने नाराजगी जतायी. एक एएनएम तो एएनएम का फुल फार्म भी नहीं बता पायी. कर्मी अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों की भी जानकारी भी नहीं दे सके.

दो घंटे से अधिक समय तक अस्पताल परिसर में रहे डाॅ बीरेंद्र

निदेशक डाॅ बीरेंद्र कुमार दो घंटे से अधिक समय तक अस्पताल परिसर में रहे और पूरे परिसर का निरीक्षण करते हुए चिकित्सक और कर्मियों के साथ बैठक कर कार्यों से संबंधित जानकारी ली. इसमें स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने डाटा आपरेटर को हाजिरी प्रतिदिन बनाने का निर्देश दिया. सभी को ड्रेस कोड एवं परिचय पत्र के साथ अस्पताल में रहने की बात कही. उन्होंने कई कर्मियों के ड्रेस में नहीं रहने पर गहरी नाराजगी जाहिर की. निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि नवनिर्मित अस्पताल में सारे डिपार्टमेंट खुल गये है. सभी अच्छे कंडीशन में है. हालांकि अभी फिलहाल सभी का उपयोग नहीं हो पा रहा है. जल्द सभी व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जाएगा.

एक चिकित्सक समेत कई कर्मी मिले अनुपस्थित

निदेशक ने कहा कि एक चिकित्सक सहित कई कर्मी अनुपस्थित मिले हैं. सभी से रेफरल प्रभारी के माध्यम से स्पष्टीकरण पूछा गया है. स्पष्टीकरण देने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर रेफरल प्रभारी डॉ एसएस दास, स्वास्थ्य प्रबंधक उपेंद्र चौधरी, डाॅ गायत्री कुमारी, डाॅ सुशील कुमार, विनय चौधरी सहित कई कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें