11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनपीएस रंगनियां में सुविधाओं का अभाव, जांच में खामियां आयीं सामने

चकाई प्रखंड अंतर्गत नौआडीह पंचायत के नवीन प्राथमिक विद्यालय रंगनिया में सुविधाओं का घोर अभाव पाया गया गया है.

चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत नौआडीह पंचायत के नवीन प्राथमिक विद्यालय रंगनिया में सुविधाओं का घोर अभाव पाया गया गया है. बच्चे सुरक्षित भवन, शौचालय, बिजली एवं पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. विदित हो कि बीते आठ जनवरी को बिचकोड़वा थाना परिसर में आयोजित जन संवाद शिविर में स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से विद्यालय की इस दयनीय स्थिति को लेकर शिकायत की थी. डीएम के निर्देश के बाद गुरुवार को चकाई बीडीओ मनीष कुमार आनंद ने विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया जहां उन्हें सुविधाओं का घोर अभाव मिला. बीडीओ ने विद्यालय के प्रत्येक कमरे में घूम-घूम कर बारीकी से मुआयना किया. जांच के दौरान उन्होंने पाया कि विद्यालय भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है. छत की स्थिति इतनी जर्जर है कि बरसात के दिनों में पानी टपकता है. विद्यालय में बिजली का कनेक्शन तक नहीं है. साथ ही शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है. निरीक्षण के वक्त विद्यालय में मध्याह्न भोजन भी बंद पाया गया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ की नजर विद्यालय के बगल में स्थित एक निर्माणाधीन भवन पर भी पड़ी जिसे अधूरा छोड़ दिया गया है. सरकारी राशि के इस दुरुपयोग और भवन को अधूरा छोड़े जाने पर बीडीओ ने नाराजगी जाहिर की तथा इसकी भी शिकायत जिलाधिकारी से करने की बात कही. मौके पर मौजूद दर्जनों ग्रामीणों ने भी बीडीओ के समक्ष विद्यालय की समस्याओं को रखा. बीडीओ ने बताया कि विद्यालय का बारीकी से निरीक्षण किया गया है. बहुत सारी कमियां पायी गयी है. ऐसे में इस संबंध में एक विस्तृत प्रतिवेदन जिलाधिकारी महोदय को भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel