जमुई. जिला अंतर्गत संचालित जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय के माध्यम से पहली बार दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए एक बालिका को पंजाब के दंपती ने गोद लिया. जानकारी देते डीएम अभिलाषा शर्मा ने बताया कि यह मेरे लिए सुखद क्षण है कि दत्तक ग्रहण विनियमन 2022 के निहित प्रावधान के अनुसार, बुधवार को पंजाब के एक दंपती को विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान जमुई में आवासित नवजात बालिका शिशु को अंतिम रूप से गोद दिया गया है. उन्होंने कहा कि निश्चय ही यह प्रक्रिया वैसे अनाथ, बेसहारा, परित्यक्ता, गुमशुदा शिशुओं के सक्षम परिवार में पुनर्वासन के लिए हितकारी प्रक्रिया है. जिसका लाभ प्रत्यक्ष रूप से निसंतान माता-पिता अथवा दत्तक ग्रहण के लिए योग्य दंपतियों को मिलता है. आगे उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई अनाथ , बेसहारा,परित्यक्ता, गुमशुदा शिशु कहीं दिखे तो इसकी सूचना चाइल्ड हेल्प लाइन की टोल फ्री नंबर 1098 पर दें ताकि उचित प्रक्रिया अनुरूप उनका पुनर्वास किया जा सके. मौके पर पंजाब के दत्तक ग्राही दम्पत्ति ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नवजात शिशु को पाकर मेरा परिवार पूर्ण हो गया है.इस दौरान चाइल्ड हेल्प लाइन के नोडल पदाधिकारी सह सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई सूरज कुमार व अन्य कर्मियों ने दत्तक ग्रहण प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर संतोष का भाव प्रकट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है