झाझा. विद्यालय में नामांकन कराने व बाल विवाह रोकथाम को लेकर शुक्रवार को समग्र सेवा बदलाव परियोजना के तत्वावधान में जामुखरैया गांव में जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान संस्था के सदस्यों के साथ-साथ स्कूली छात्रों ने नारेबाजी कर बच्चों का विद्यालय में नामांकन करवाने व बाल-विवाह नहीं करने को लेकर लोगों से अपील की. बदलाव परियोजना के समन्वयक अवंतिका शर्मा ने बताया कि सामाजिक जागरूकता को लेकर हमारी संस्था की ओर से समय-समय इस तरह का कार्यक्रम किया जाता है. मौके पर तबस्सुम अली, शिक्षक संतोष कुमार, राहुल कुमार, सविता कुमारी, साधना कुमारी समेत काफी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है