9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राममय हुआ शहर

भगवान पुरुषोत्तम प्रभु श्रीरामलला के श्री अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर बुधवार को हिन्दू स्वाभिमान की ओर से विशाल शोभायात्रा निकाली गयी.

जमुई . भगवान पुरुषोत्तम प्रभु श्रीरामलला के श्री अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर बुधवार को हिन्दू स्वाभिमान की ओर से विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा शहर के पुरानी बाजार स्थित श्री रामकृष्ण गोशाला परिसर से निकलकर पुरानी बाजार, सब्जी मंडी, अटल बिहारी चौक, महाराजगंज चौक, कचहरी चौक सहित पूरे शहर का भ्रमण करते हुए पुनः श्री रामकृष्ण गोशाला पहुंच समाप्त हो गयी. शोभायात्रा में शामिल लोगों ने जय श्री राम, हर हर महादेव, भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगा जैसे नारे लगाते रहे. शोभायात्रा का नेतृत्व करते हुए नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद, जमुई चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एवं हिन्दू स्वाभिमान के बिहार प्रांत सह प्रमुख नीतीश कुमार ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्री राम जी का मंदिर निर्माण का एक वर्ष और हिन्दुओं का संगठन हिन्दू स्वाभिमान का दो वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर यह शोभायात्रा निकाली गयी है. उन्होंने बताया कि हिन्दू स्वाभिमान की स्थापना 22 जनवरी 2023 को बिहार के पटना में गुरु गोविन्द सिंह ने सनातन धर्म की स्थापना के लिए खालसा की स्थापना की थी, उसी स्थान पर हिन्दू स्वाभिमान की स्थापना हुई. हिन्दू स्वाभिमान की स्थापना का मुख्य उद्देश्य भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना हैं. इसीलिए इस संगठन से अधिक से अधिक लोग जुड़कर भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने में सहयोग करें. शोभायात्रा में भाजपा नेता विकास सिंह, सतीश वर्मा, दीपक साह, अभय साह, रोहित पासवान, विनय गुप्ता, वरुण पांडेय, सुधीर कुमार, अरविंद यादव, राजेश राम, नरेंद्र सिंह, छोटू उर्फ़ संजय भगत, अनूप गोस्वामी, ठाकुर डुगडुग सिंह, अखिलेश कुमार, रौनक भगत, निराला, प्रदीप केसरी, रोहित सिंह, रामविलास पासवान, दीपक गोस्वामी, ऋषभ राणा, सोनू रावत, शिवेश पांडेय, रामानंद गोस्वामी सहित हजारों की संख्या में रामभक्त शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel