बरहट. नक्सली कांड में लंबे समय से फरार चल रहे नक्सली को बरहट पुलिस व मुंगेर एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार नक्सली बरहट प्रखंड के चोरमारा गांव के सिंघों कोड़ा है, जो वर्तमान में वार्ड संख्या दो चोरमारा का वार्ड सदस्य भी है. जानकारी के अनुसार, सिंघों कोड़ा का नाम मुंगेर जिला में नक्सली गतिविधियों में संलिप्त था और न्यायालय से उसके खिलाफ वारंट जारी था. मुंगेर एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ बरहट थाना में कोई मामला दर्ज नहीं है. हालांकि मुंगेर जिले के लड़ैयाटांड़ थाना में इसके विरुद्ध मामला दर्ज है. गिरफ्तारी के बाद उसे लड़ैयाटांड थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

