चंद्रमंडीह. थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर माधोपुर बाजार के समीप से पुलिस ने सब्जी लदे एक पिकअप से शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है. बरामद शराब की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बतायी जाती है. बुधवार को थाना परिसर में जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गिरिडीह की ओर से आ रही सब्जी लदे एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में शराब ले जायी जा रही है. सूचना मिलने के बाद मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गयी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर माधोपुर के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसी क्रम में जब सफेद रंग के एक पिकअप को जांच के लिए रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक वाहन को लेकर भागने का प्रयास करने लगा. जिसके बाद पुलिस द्वारा उक्त वाहन को खदेड़कर पकड़ा गया. इस दौरान पिकअप का चालक अंधेरे का फायदा उठकर मौके से भाग निकला. वहीं जब उक्त वाहन की जांच की गई तो उससे 85 कार्टन शराब बरामद की गयी. बरामद कुल शराब 765 लीटर है. जिसकी कीमत दस लाख रुपये से अधिक है. वहीं होली के दो दिन पूर्व बरामद किए गए शराब की इस खेप को पुलिस बड़ी उपलब्धि के रूप में देख रही है. छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार, अवर निरीक्षक अशील कुमार रजक, दीपक कुमार, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, जिला आसूचना इकाई एवं थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है