23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी सिविल सर्जन ने टेक्नीशियन को बेहतर काम करने का दिया निर्देश

जमुई : बुधवार को सदर अस्पताल स्थित जांच केंद्र में टेक्नीशियन की लापरवाही को लेकर प्रभात खबर में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी सिविल सर्जन डा. विजयेद्र सत्यार्थी ने जांच-पड़ताल की. उन्होंने खून जांच केंद्र स्थित टेक्नीशियन से इसे लेकर पूछताछ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इसके उपरांत उन्होंने अस्पताल स्थित पूछताछ केंद्र, […]

जमुई : बुधवार को सदर अस्पताल स्थित जांच केंद्र में टेक्नीशियन की लापरवाही को लेकर प्रभात खबर में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी सिविल सर्जन डा. विजयेद्र सत्यार्थी ने जांच-पड़ताल की. उन्होंने खून जांच केंद्र स्थित टेक्नीशियन से इसे लेकर पूछताछ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

इसके उपरांत उन्होंने अस्पताल स्थित पूछताछ केंद्र, नियंत्रण कक्ष, आपातकालीन कक्ष, अन्य जांच केंद्र, केंद्रीय भोजन घर, प्रसव कक्ष, शल्य कक्ष, विशेष शिशु नवजात इकाई केंद्र, रक्तअधिकोष केंद्र, ओपीडी सहित रोगी भर्ती वार्ड का भी जायजा लिया. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी सहित चिकित्सकों को कार्य को लेकर विशेष रूप से हिदायत दी. उन्होंने आपातकालीन कक्ष में गंदगी को देख बिफरते हुए सफाई कर्मी को भी विशेष रूप से निर्देश दिया.
दंत और आंख वार्ड के चिकित्सक की प्रभारी सिविल सर्जन श्री सत्यार्थी ने निरीक्षण के क्रम में दांत और आंख वार्ड के चिकित्सक को अपने कक्ष से अनुपस्थित पाया. उन्होंने बताया कि आज दंत विभाग में चिकित्सक डा. विमलेश कुमार तथा नेत्र विभाग में चिकित्सक डा अनंत शंकर की ड्यूटी है. बावजूद अपने कक्ष में नहीं है. इसे लेकर उनसे पूछताछ किया जाएगा.
प्रसव कक्ष का जायजा लेने के क्रम में वार्ड में फर्श पर पानी को देख स्वास्थ्य कर्मी से पूछताछ किया. जिसपर कर्मियों ने बताया कि स्टाफ के लिए प्रयुक्त होने वाले बाथरूम का ताला किसी ने लगा दिया है.
अंदर से पानी आने के कारण वार्ड में फैल गया है. थोड़ी सी लापरवाही से मरीज, नवजात तथा स्वास्थ्य कर्मी को इंफेक्शन फैलने की संभावना हो सकती है. जिसपर ध्यान देने की सख्त जरूरत है. अस्पताल उपाधीक्षक डा. नौशाद अहमद, स्वास्थ प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय सहित सिविल सर्जन कार्यालय के कई कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें