जमुई : जिला परिषद उपाध्यक्ष जुबेदा खातून के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मंगलवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की देखरेख में जिला परिषद सदस्यों की बैठक हुई.बैठक के दौरान अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 20 जिला परिषद सदस्य में से सात जिला परिषद सदस्य पवन राम, रीमा कुमारी,निक्की देवी, अब्दुल कयूम अंसारी, गोविंद चौधरी, उमा पांडे और सुनील पासवान के पहुंचने के कारण अविश्वास प्रस्ताव पर कोई चर्चा नहीं हो सका.
Advertisement
जिप उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक में पहुंचे मात्र सात पार्षद
जमुई : जिला परिषद उपाध्यक्ष जुबेदा खातून के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मंगलवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की देखरेख में जिला परिषद सदस्यों की बैठक हुई.बैठक के दौरान अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 20 जिला परिषद सदस्य में से सात जिला परिषद सदस्य पवन राम, रीमा कुमारी,निक्की देवी, अब्दुल कयूम […]
वही अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ जिला परिषद अध्यक्ष विनीता कुमारी, नमिता मंडल,बेबी कुमारी,सुमित्रा देवी, पुष्पा देवी, रेणु देवी, दुलारी देवी, रामलखन मुर्मू, मुरारी राम, मनोज यादव समेत कुल 11 जिला परिषदों ने जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को जिला परिषद उपाध्यक्ष जुबेदा खातून के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ अपना पत्र सौंपा.
इन जिला परिषद सदस्यों ने बताया कि हमलोग कुछ जिला परिषद सदस्यों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव से सहमत नहीं है. क्योंकि उपाध्यक्ष के कार्यक्रम और व्यवहार कहीं से भी गलत नहीं है और उनसे हम लोगों को कोई शिकवा शिकायत नहीं है .इसलिए हम लोग इनके समर्थन में बिना किसी दबाव व प्रलोभन के स्वेच्छा से अपना हस्ताक्षर युक्त समर्थन पत्र दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement