17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोई गैस एजेंसी के वाहन से 49 हजार रुपये की लूट

सोनो : सोनो-अगहरा मार्ग पर चौराधारी गांव के कब्रिस्तान के समीप रसोई गैस सिलिंडर की डिलिवरी करने वाले वाहन पर सवार कर्मी से अज्ञात लुटेरों ने दिन दहाड़े 50 हजार रुपये लूट लिया. घटना सोमवार की दोपहर ढाई बजे की बताई जाती है. सूचना मिलते ही झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन व सोनो थानाध्यक्ष राजेश कुमार […]

सोनो : सोनो-अगहरा मार्ग पर चौराधारी गांव के कब्रिस्तान के समीप रसोई गैस सिलिंडर की डिलिवरी करने वाले वाहन पर सवार कर्मी से अज्ञात लुटेरों ने दिन दहाड़े 50 हजार रुपये लूट लिया. घटना सोमवार की दोपहर ढाई बजे की बताई जाती है. सूचना मिलते ही झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन व सोनो थानाध्यक्ष राजेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए.

घटना के संदर्भ में लूट का शिकार रसोई गैस एजेंसी श्री गौरी इंडेन के कर्मी संतोष कुमार व वाहन चालक राजीव कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि अगहरा की तरफ से गैस सिलिंडर की डिलिवरी करके जब वापस आ रहा था तभी कब्रिस्तान के समीप सड़क पर आड़ा तिरछा करके एक मोटरसाइकिल लगा हुआ था. सड़क पर मोटरसाइकिल लगे होने और दोनों तरफ झाड़ी होने की वजह से वाहन को आगे ले जाने में दिक्कत को देखते हुए चालक ने जैसे ही वाहन को रोका झाड़ी से चार लोग बाहर आकर वाहन को घेर लिया.
उनमें से दो लुटेरों ने हाथ में पिस्तौल लेकर दोनों ओर से वाहन में बैठे चालक व कर्मी को कब्जे में ले लिया और भय दिखाकर कलेक्शन के लगभग 49 हजार रुपये लूट लिया. घटना स्थल चौराधारी गांव से लगभग आधा किलोमीटर आगे कब्रिस्तान के पास था. घटना के बाद चालक व कर्मी चौराधारी गांव पहुंचकर ग्रामीणों को घटना की जानकारी दिया साथ ही एजेंसी के मालिक व पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गयी.
सूचना मिलते ही झाझा एसडीपीओ व थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस द्वारा फौरन आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान भी चलाया गया लेकिन तत्क्षण कोई सुराग हाथ नहीं लगा. थानाध्यक्ष ने घटना को सन्देहास्पद बताते हुए कहा कि यह सड़क काफी व्यस्त है ऐसे में दिन दहाड़े लूट की घटना बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें