14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार मतों से अपनी कुर्सी बचाने में सफल रही मुख्य पाषर्द रेखा देवी

जमुई : नगर परिषद के 17 पार्षदों द्वारा मुख्य पार्षद रेखा देवी के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के पश्चात सोमवार को मुख्य पार्षद रेखा देवी अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही. सर्वप्रथम अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए पर्यवेक्षक सह अपर समाहर्ता कुमार संजय प्रसाद और संचालन पदाधिकारी सह अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी सीमा […]

जमुई : नगर परिषद के 17 पार्षदों द्वारा मुख्य पार्षद रेखा देवी के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के पश्चात सोमवार को मुख्य पार्षद रेखा देवी अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही. सर्वप्रथम अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए पर्यवेक्षक सह अपर समाहर्ता कुमार संजय प्रसाद और संचालन पदाधिकारी सह अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी सीमा कुमारी की देखरेख में चर्चा संचालन के लिए पार्षद राकेश कुमार को अधिकृत किया गया. इसके पश्चात अविश्वास प्रस्ताव को लेकर नगर परिषद के सभागार में एक-एक कर पार्षदों द्वारा चर्चा किया गया.

इस दौरान मुख्य पार्षद रेखा देवी ने कहा कि कुछ सदस्यों द्वारा मेरे ऊपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद और निराधार है. इसके उपरांत अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मतदान कराने का निर्णय लिया गया.
इसके पूर्व सभी नगर पार्षदों को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जानकारी दिया गया और मतदान से संबंधित भी जानकारी देकर अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान को लेकर पर्यवेक्षक सह अपर समाहर्ता कुमार संजय प्रसाद द्वारा अनुमति प्रदान किया गया. उनके द्वारा अनुमति प्रदान करने के पश्चात मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ की गई.
वार्ड नंबर 26 की नगर पार्षद जुलेखा खातून ने मतपत्र पर लिखे गए शब्दों को पढ़ने में असमर्थता जताते हुए आवेदन दिया और इसके पश्चात उनके साथ मतदान करने के लिए मो. इमरान को अनुमति प्रदान किया गया. सभी वार्ड पार्षदों ने बारी-बारी से मतदान किया. जिसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मात्र 13 मत पड़े जबकि अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष में 17 मत पड़े. इस प्रकार वर्तमान मुख्य पार्षद अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही.
नगर परिषद का होगा पूर्ण विकास: मुख्य पार्षद
जमुई. नगर परिषद के 30 पार्षदों में से 17 पार्षदों ने मेरे पक्ष में मतदान कर मुझे और मजबूत कर दिया है. उक्त बातें मुख्य पार्षद रेखा देवी ने अविश्वास प्रस्ताव में जीत हासिल करने के बाद कहीं.
उन्होंने कहा कि कुछ नगर पार्षदों के द्वारा मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जिसमें से 17 नगर पार्षदों ने मेरा साथ देकर इसे खारिज कर दिया है. उन्होंने बतायी कि मैं 2017 में जब नगर परिषद अध्यक्ष बनी थी तो मुझे 16 मत प्राप्त हुआ था लेकिन इस समय मुझे 17 मत प्राप्त हुआ है.
यह मेरी बढ़ते लोकप्रियता का प्रमाण है. मैंने नगर परिषद के सभी क्षेत्रों में सही तरीके से विकास करने का काम किया है और इस अविश्वास प्रस्ताव के खारिज होने के बाद मैं और मुस्तैदी के साथ विकास कार्यों को अंजाम दूंगी. उन्होंने नगर पार्षदों को समर्थन देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि अब नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों का विकास तेजी से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें