जमुई : विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर सोमवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में अपर समाहर्ता कुमार संजय प्रसाद की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई. मौके पर जानकारी देते हुए अपर समाहर्ता श्री कुमार ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार को फटकार लगाते हुए कहा कि आपके द्वारा जिले में काफी धीमी गति से चापाकल लगाया जा रहा है.अगर इसी गति से कार्य होता रहा तो चापाकल लगाने में काफी समय लग जायेगा.
Advertisement
लक्ष्य को जल्द से जल्द हासिल करें
जमुई : विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर सोमवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में अपर समाहर्ता कुमार संजय प्रसाद की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई. मौके पर जानकारी देते हुए अपर समाहर्ता श्री कुमार ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार को फटकार लगाते हुए कहा कि आपके द्वारा जिले में […]
इसलिए तेजी के साथ चापाकल लगाने का कार्य करें.उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि 1 से 2 दिनों के अंदर पूरे जिले के धान की रोपनी का आंकड़ा प्रस्तुत करें. जिले में जिन क्षेत्रों में धान की रोपनी नहीं हो पाई है. उसके लिए वैकल्पिक फसल योजना के तहत कार्य योजना तैयार कर लें और 27 अगस्त तक पूरे जिले के सभी किसानों का डाटाबेस तैयार करके उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.
स्वास्थ्य विभाग में अलग-अलग योजनाओं के लिए गठित जांच समिति को जल्द से जल्द प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी विभाग को सरकार के द्वारा निर्धारित लक्ष्य को जल्द से जल्द हासिल करने का निर्देश दिया और अपनी कार्यशैली में सुधार लाकर सभी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का भी निर्देश दिया. मौके पर दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement