जमुई : आगामी 10 या 11 अगस्त को होने वाले बकरीद त्योहार को लेकर मंगलवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में अपर समाहर्ता कुमार संजय प्रसाद की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई. मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए अपर समाहर्ता श्री कुमार ने बताया कि बकरीद के दौरान शांति व्यवस्था और विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरे जिले में कुल 133 संवेदनशील जगह को चिह्नित किया गया है. इन सभी जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.
Advertisement
बकरीद को ले विधि व्यवस्था के लिए 133 संवेदनशील जगह चिह्नित
जमुई : आगामी 10 या 11 अगस्त को होने वाले बकरीद त्योहार को लेकर मंगलवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में अपर समाहर्ता कुमार संजय प्रसाद की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई. मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए अपर समाहर्ता श्री कुमार ने बताया कि बकरीद के दौरान शांति व्यवस्था और विधि व्यवस्था […]
उन्होंने कहा कि नमाज अदा करने के दौरान सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस को सजग होकर कार्य करना है और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी है. शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद का त्योहार मनाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और शांति समिति के सदस्यों को सजग होकर कार्य करना है. किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं देना है.
अगर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना मिलती है तो इसकी जानकारी तुरंत जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन को देना सुनिश्चित करें. किसी भी संवेदनशील मामला को छिपाकर नहीं रखना है और उस पर तुरंत कार्रवाई करना है.
सभी थानाध्यक्ष को बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक जल्द से जल्द कर लेना है. धारा 107 के तहत असामाजिक तत्वों को चिह्नित करके उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे बंधपत्र भरवाना सुनिश्चित करना है. मौके पर उप विकास आयुक्त अरुण कुमार ठाकुर, अनुमंडल पदाधिकारी लखींद्र पासवान, एसडीपीओ रामपुकार सिंह, एसडीपीओ भास्कर रंजन समेत दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement