14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं को सही तरीके से क्रियान्वित करें

जमुई : जिला परिषद की सामान्य बैठक बुधवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में जिला पार्षद अध्यक्ष विनीता कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कृषि,भूमि संरक्षण, खाद्य आपूर्ति समेत विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं का समीक्षा की गयी. इस दौरान झाझा प्रखंड के जिला पार्षद पवन कुमार ने प्राथमिक विद्यालय बुढ़नेर और काकन पंचायत […]

जमुई : जिला परिषद की सामान्य बैठक बुधवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में जिला पार्षद अध्यक्ष विनीता कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कृषि,भूमि संरक्षण, खाद्य आपूर्ति समेत विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं का समीक्षा की गयी. इस दौरान झाझा प्रखंड के जिला पार्षद पवन कुमार ने प्राथमिक विद्यालय बुढ़नेर और काकन पंचायत के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय काकनियातरी के निर्माण के बारे में अद्यतन जानकारी की मांग की.

जिस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने बताया कि काकन पंचायत में प्राथमिक विद्यालय काकनियातरी नाम की कोई विद्यालय स्वीकृत नहीं है. प्राथमिक विद्यालय बुढ़नेर को लेकर वित्तीय वर्ष 2013-14 में विद्यालय के भवन निर्माण हेतु 11.50 लाख रुपया की राशि उपलब्ध करायी गयी थी.
भूमि उपलब्ध नहीं रहने के कारण प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा राशि वापस कर दी गयी. वर्तमान में आवंटन उपलब्ध नहीं है. इस पर आवंटन प्राप्त कर अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
जिला परिषद सदस्य पवन कुमार के द्वारा उत्क्रमित विद्यालय खोरीपरास में मध्याह्न भोजन की राशि की गड़बड़ी का मामला उठाया गया. जिस पर जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन ने बताया कि 12 जून को निरीक्षण के दौरान विद्यालय बंद पाया गया. दोषी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा किया गया है. संबंधित नियोजन इकाई को भी दोषी शिक्षक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्राथमिक मध्य और उच्च विद्यालय खोलने के प्रावधान के बारे में जानकारी का मांग सदस्यों के द्वारा किया गया.
जिस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री हिमांशु ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक एक किलोमीटर पर प्राथमिक विद्यालय, 3 किलोमीटर पर मध्य विद्यालय और 5 किलोमीटर की दूरी पर उच्च विद्यालय खोलने का प्रावधान है. जिला परिषद सदस्य अब्दुल कयूम ने स्वास्थ्य केंद्र रजला में एएनएम के नहीं रहने का मामला उठाया.
जिस पर जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा श्याम मोहन दास ने बताया कि एएनएम रीना कुमारी के द्वारा नियमित टीकाकरण के अलावा स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य संबंधी कार्य किया जाता है. इस दौरान विद्युत विभाग का अनुपालन प्राप्त नहीं होने और विभाग से किसी भी प्रतिनिधि के उपस्थित नहीं रहने के शोकॉज पूछने और विभाग के वरीय अधिकारियों को लिखने का निर्णय लिया गया.
पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सभी वार्ड में 64.114 लाख की लागत से योजना स्वीकृत करके संवेदक को कार्य आवंटित किया गया है.जल संकट वाले क्षेत्र में टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है.जिला में कुल 1200 चापाकल का मरम्मत किया गया है एवं 300 नया नल लगाया गया है .100 बंद पड़े चापाकल को भी चालू किया गया है. भीषण जल संकट वाले क्षेत्रों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश उप विकास आयुक्त ने दिया. मौके पर विधायक विजय प्रकाश, सावित्री देवी ,सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी के अलावे सभी जिला पार्षद और दर्जन दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें