कटोरिया : कटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर राधानगर के निकट शुक्रवार की शाम बाइक दुर्घटना में नाना व नाती बुरी तरह से जख्मी हो गये. चलती बाइक के चक्का में नाना के हाथ की लाठी घुस जाने से यह हादसा हुआ. जख्मी तीतू मंडल (75वर्ष) ग्राम पिंड़रा (आनंदपुर ओपी) व उसके नाती शंभु मंडल ग्राम अमहारा (कटोरिया थाना) को ग्रामीणों के सहयोग से ऑटो द्वारा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Advertisement
बाइक के चक्का में लाठी घुसने से नाना-नाती घायल, रेफर
कटोरिया : कटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर राधानगर के निकट शुक्रवार की शाम बाइक दुर्घटना में नाना व नाती बुरी तरह से जख्मी हो गये. चलती बाइक के चक्का में नाना के हाथ की लाठी घुस जाने से यह हादसा हुआ. जख्मी तीतू मंडल (75वर्ष) ग्राम पिंड़रा (आनंदपुर ओपी) व उसके नाती शंभु मंडल ग्राम […]
जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (प्रशासनिक) डा विनोद कुमार एवं डा दीपक भगत ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया. गंभीर रूप से जख्मी तीतू मंडल को बेहतर इलाज के लिये देवघर रेफर कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंड़रा गांव के तीतू मंडल अपने नाती शंभु मंडल के साथ बाइक द्वारा अमहारा से पिंड़रा गांव लौट रहे थे.
राधानगर के निकट तीतू मंडल के हाथ में रखी लाठी का दूसरा छोर बाइक के चक्के में जा घुसा. जिससे बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में तीतू मंडल के सिर में गंभीर चोट लगी है. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिये देवघर रेफर कर दिया. घटना की जानकारी के बाद पिंड़रा गांव के कैलाश मंडल, कटोरिया के अर्जुन साह, योगेंद्र मंडल आदि रेफरल अस्पताल पहुंचे व घायलों का कुशलक्षेम पूछा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement