36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शुल्क जांच शिविर लगाकर 250 महिलाओं का किया जांच

जमुई : सदर अस्पताल में गुरुवार को लगाये गये जांच शिविर में लगभग ढाई सौ महिलाओं का नि:शुल्क जांच किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए अस्पताल प्रबंधक उपेंद्र चौधरी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव को लेकर बीते कई वर्षों से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत प्रत्येक माह की नौ तारीख […]

जमुई : सदर अस्पताल में गुरुवार को लगाये गये जांच शिविर में लगभग ढाई सौ महिलाओं का नि:शुल्क जांच किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए अस्पताल प्रबंधक उपेंद्र चौधरी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव को लेकर बीते कई वर्षों से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत प्रत्येक माह की नौ तारीख को शिविर लगाया जा रहा है.

जिसमें ऐसी महिलाओं का ब्लड प्रेशर, हिमोग्लोबिन सहित अन्य आवश्यक जांच किया जा रहा है. अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि जांच के बाद महिलाओं को पर्याप्त मात्रा में आयरन की दवा एवं उचित सलाह भी दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शिविर में करीब ढाई सौ महिलाओं का योग्य महिला चिकित्सक की देखरेख में जांच किया गया.
गुब्बारों से सजाया गया महिला चिकित्सक का कक्ष
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत लगाये गये शिविर को लेकर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा महिला चिकित्सक के कक्ष को गुब्बारों से सजाया गया. साथ ही सुरक्षाकर्मी की भी तैनात की गयी. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा किसी भी कतारबध महिला को परेशानी ना हो. इसके सभी इंतजाम भी किये गये. अस्पताल प्रबंधक बताते हैं कि महिलाओं की कतार को देखकर ऐसा लग रहा था कि क्षेत्र की आधी आबादी भी अब जागरूक हो गयी है.
सुरक्षित प्रसव के लिए चार जांच है जरूरी
गर्भवती महिलाओं का जांच कर रही चिकित्सक डॉ शालिनी ने बताया कि सुरक्षित प्रसव को लेकर गर्भवती महिला को चार बार जांच कराना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि प्रसव कार्य एक जटिल प्रक्रिया है.
इस दौरान सुनिश्चित कराया जाना आवश्यक होता है कि जच्चे और बच्चे की जिंदगी सही सलामत हो. महिला चिकित्सक ने बताया की अक्सर महिलाओं में जागरूकता की कमी या गलत आहार-विहार को लेकर हीमोग्लोबिन की कमी हो जाती है. जिससे प्रसव क्रिया और कठिन हो जाता है. उन्होंने बताया कि अगर लोग सरकारी सलाह को माने तो निश्चित ही कोई परेशानी नहीं होगी. इस दौरान कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें