जमुई : कल जिला स्थित सभी मतदान केंद्रों पर प्रथम चरण के तहत मतदान करवाने के मद्देनजर मंगलवार को प्लस टू हाई स्कूल सभागार स्थित कलस्टर से संबंधित मतदान कर्मी को वरीय पदाधिकारी की देखरेख में मत सामग्री का वितरण किया गया.
Advertisement
मतदान कर्मियों के बीच सामग्री का वितरण
जमुई : कल जिला स्थित सभी मतदान केंद्रों पर प्रथम चरण के तहत मतदान करवाने के मद्देनजर मंगलवार को प्लस टू हाई स्कूल सभागार स्थित कलस्टर से संबंधित मतदान कर्मी को वरीय पदाधिकारी की देखरेख में मत सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान मतदान कर्मियों को इस कार्य में प्रयुक्त होने वाले आवश्यक कागजात […]
इस दौरान मतदान कर्मियों को इस कार्य में प्रयुक्त होने वाले आवश्यक कागजात सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया. कोषांग पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने बताया कि मतदान कर्मी सामग्री के साथ अपने अपने कलस्टर स्थल पर मौजूद रहेंगे. जहां से उन्हें बुधवार को मतदान केंद्र के लिए रवाना किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि आगामी 12 अप्रैल तक विद्यालय में मतदान केंद्र रहने एवं अध्यापन में कार्यरत शिक्षकों को मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त होने से पठन-पाठन कार्य स्थगित कर दिया गया है. सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने बताया कि मतदान को लेकर सदर क्षेत्र में 157 बूथ बनाया गया है. जहां आवश्यकता के अनुसार मजिस्ट्रेट सहित अन्य कर्मी की प्रतिनियुक्ति किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement