31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान केंद्रों पर नहीं रहे कोई कमी : डीएम

जमुई : जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में विकास समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि जिन गुणवत्ता प्रभावित वार्ड में पंचायती राज विभाग के द्वारा कार्य किया जाना था. अगर उन वार्डों में […]

जमुई : जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में विकास समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि जिन गुणवत्ता प्रभावित वार्ड में पंचायती राज विभाग के द्वारा कार्य किया जाना था.
अगर उन वार्डों में कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है तो अब बचा हुआ कार्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा किया जायेगा. पंचायती राज और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा संचालित हर घर नल का जल योजना के प्रगति का निगरानी लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा किया जायेगा. पंचायती राज विभाग गुणवत्ता प्रभावित वार्ड की सूची लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को जल्द से जल्द सौंपना सुनिश्चित करें. जिले के जिन जिन क्षेत्रों में शौचालय निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है,
वहां लाभुक का जिओ टैगिंग करके भुगतान कराना सुनिश्चित करें. विद्युत कार्यपालक अभियंता लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी मतदान केंद्र पर विद्युत कनेक्शन देना सुनिश्चित करें.
अर्धसैनिक बलों के लिए ठहरने वाले मतदान केंद्र पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा जल्द से जल्द शौचालय व पेयजल का समुचित व्यवस्था किया जायेगा. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में पड़ने वाले सभी मतदान केंद्र पर पांच मार्च तक मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था हर हाल में कर लें. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन मार्च तक लंबित सूची के अनुसार 2500 आवास स्वीकृत किया जायेगा.
नक्सल घटना में मृत व्यक्ति के परिवार के लोगों को अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान जल्द से जल्द किया जायेगा. लोकसभा चुनाव को देखते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक करके प्रपत्र एक और दो में प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें. सभी संवेदनशील और नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र के बारे में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी जल्द से जल्द सूची समर्पित करें. मौके पर उप विकास आयुक्त अरुण कुमार ठाकुर के अलावे दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें