खैरा : गरही इलाके के सीतमाडीह गांव निवासी ठेकेदार का काम करने वाले मो निजाम अंसारी का शव शुक्रवार को एकतरवा गांव से डेढ़ किलोमीटर एक झाड़ी से पुलिस ने बरामद किया है. जानकारी के अनुसार 19 फरवरी को लापता मो निजाम के चार दिन बीत जाने के बाद गुरुवार को एकतरवा गांव के एक […]
खैरा : गरही इलाके के सीतमाडीह गांव निवासी ठेकेदार का काम करने वाले मो निजाम अंसारी का शव शुक्रवार को एकतरवा गांव से डेढ़ किलोमीटर एक झाड़ी से पुलिस ने बरामद किया है. जानकारी के अनुसार 19 फरवरी को लापता मो निजाम के चार दिन बीत जाने के बाद गुरुवार को एकतरवा गांव के एक घर से उसकी बाइक बरामद हुई थी.
बाइक मिलने के बाद पत्नी सोनिया खातून ने पुलिस से पति की सुरक्षा के लिए गुहार भी लगायी थी. वहीं एकतरवा गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर झाड़ी से शुक्रवार की शाम निजाम अंसारी का क्षत-विक्षत शव मिला. हत्या के पीछे कौन लोग थे इसका अभी भी पता नहीं चल पाया है. जिसने निजाम की जिंदगी छीन ली.
सूत्रों की मानें तो एकतरवा गांव में जिस घर से मोटरसाइकिल बरामद किया गया उसके अलावा और कई घर के लोग घर छोड़कर भाग गये हैं.वहीं निजाम का शव बरामद होने के बाद परिजन समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ था कि निजाम अंसारी वापस घर नहीं लौट सका और पुलिस को उसका शव बरामद हुआ. परिजन यह भी जानना चाहते हैं कि आखिर उसकी हत्या के पीछे कौन है.
भवन निर्माण में ठेकेदार करता था निजाम : मृतक निजाम अंसारी भवन निर्माण में ठेकेदार का काम करता था. 19 फरवरी को अपनी बाइक से अपनी बहन को ससुराल पहुंचाने को लेकर निकला था. अपनी बहन को ससुराल पहुंचाने के बाद वहां से वह मुड़वड़ो गांव गया था. जिसके बाद संध्या 6:00 बजे उसकी बेटी से उसकी बात भी हुई और उसने थोड़ी देर में घर आने की बात कही थी. पर उसके बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया और उसकी लाश मिली है.
परिजन बताते हैं कि इसे लेकर थाना को सूचना दी थी. मृतक निजाम अंसारी की हत्या के बाद उसकी दो बेटियां और एक बेटे के सिर से पिता का साया छिन गया. निजाम अंसारी ने बड़ी बेटी की शादी कुछ दिन पहले धूमधाम से करायी थी. इसके अलावा उसे एक 17 वर्षीय बेटा तथा 11 वर्षीय बेटी और है. ग्रामीणों ने बताया कि निजाम अंसारी का बेटा इजरायल अंसारी केरल में रहता है. थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह बताते हैं कि प्रथम दृष्टया निजाम की हत्या अवैध संबंधों को लेकर की गयी प्रतीत हो रही है. घटना को लेकर पुलिस लगातार जांच कर रही है.