जमुई / सरौन : निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार की सुबह शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया. निगरानी की टीम ने जमुई के सोनो प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी को उनके आवास से ही 10 हजार रुपये के साथ दबोच लिया. निगरानी के हत्थे चढ़े बीईईओ शिक्षिका से वेतन शुरू कराने के एवज में 10 हजार घूस ले रहे थे.
जानकारी के मुताबिक, जमुई जिले के सोनो प्रखंड नवीन प्राथमिक विद्यालय मकतब कोडाहीह मे पढ़ानेवाली शिक्षिका सगुफ्ता नाज फातमी अपने दो साल के बकाये वेतन को शुरू कराने के लिए बीईईओ को आवेदन दिया था. कई महीनों से वेतन शुरू कराने की मांग के बाद भी शिक्षिका को टहलाया जा रहा था. इसके बाद शिक्षिका से 10 हजार रिश्वत की मांग सोनो बीईईओ रामाशंकर साह ने की थी. रिश्वत की मांग किये जाने के बाद शिक्षिका ने निगरानी विभाग से शिकायत की. इसके बाद निगरानी की टीम ने कार्रवाई करते हुए घूस की रकम लेते हुए बीईईओ को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद शिक्षिका ने बताया कि वेतन शुरू नहीं होने से वह परेशान हो चुकी थीं और आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं.
राजधानी पटना से आयी निगरानी टीम का नेतृत्व डीएसपी गोपाल पासवान कर रहे थे. जबकि, टीम में इंस्पेक्टर मिथिलेश जायसवाल के साथ एसआई चंद्रभूषण सिंह और संजय चतुर्वेदी भी शामिल थे. बताते चलें कि जमुई जिले में इससे पूर्व भी तीन बीईईओ को निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार कर चुकी है.