14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : पाकिस्तानी बच्ची को बना दिया स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर, अब सीएम नीतीश ने…

जमुई : बिहारकेजमुई जिले में जिला प्रशासन की लापरवाही सेस्वच्छताविभाग द्वारा जारी बुकलेटपर पाकिस्तानी लड़की की तस्वीर छपने के मामले में तूल पकड़ लिया है. स्वच्छता अभियान के नोटबुक पर छपी पाकिस्तानी लड़की और पाकिस्तान के झंडे के मामले में स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संज्ञान लिया है. उन्होंने इस मामले की जांच के आदेश […]

जमुई : बिहारकेजमुई जिले में जिला प्रशासन की लापरवाही सेस्वच्छताविभाग द्वारा जारी बुकलेटपर पाकिस्तानी लड़की की तस्वीर छपने के मामले में तूल पकड़ लिया है. स्वच्छता अभियान के नोटबुक पर छपी पाकिस्तानी लड़की और पाकिस्तान के झंडे के मामले में स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संज्ञान लिया है. उन्होंने इस मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं. उन्होंने अधिकारियों को इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा है. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जमुई के डीएम इस मामले की जांच करेंगे. गौर हो कि जिले के जल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा आनन-फानन में छपवाए गये नोट बुक के कवर पेज पर पाकिस्तानी लड़की की तस्वीर छाप दी गयी है.

तस्वीर में साफ दिख रहा है कि बच्ची स्कूल ड्रेस में बैठकर पाकिस्तान का झंडा बना रही है. वहीं जमुई के अधिकारी इस मामले में कुछ भी पता नहीं होने की बात कह रहे हैं. टीवी चैनलों ने जब अधिकारियों से बात की, तो उनका कहना था कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है. मामला शुक्रवार को सामने आया. छानबीन पर पता चला कि, जिस लड़की को बुकलेट पर छापा गया है वह पाकिस्तान में यूनिसेफ का चेहरा है और उसे शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए प्रमोट किया जा रहा है. गौरतलब है कि, बुकलेट को पटना के सुप्रभ इंटरप्राइजेज प्रिंटिंग प्रेस में प्रिंट किया गया है. उनका कहना है कि, जिला प्रशासन की मंजूरी के बाद ही बुकलेट पर तस्वीर छापी गयी. अब करीब 5,000 बुकलेट पर गलत तस्वीर छपने के इस मामले में जांच के आदेश दिये गये हैं.

जमुई में बीते दिसंबर महीने में स्वच्छता के प्रति जागरुकता को लेकर पांच हजार नोटबुक की छपाई हुई थी जिसमे अधिकांश कॉपियां जिले के कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों में वितरण कराया गया है. बुकलेट पर छपी तस्वीर में लड़की हाथ में पाकिस्तानी झंडा लिए हुए मुस्कराती नजर आ रही है. मामला प्रकाश में आने के बाद विवाद शुरू हो गया.

यह भी पढ़ें-
प्रभात खबर प्रो बॉक्सिंग लीग : नीतीश और मधुकर ने पदक किया पक्का

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel