पटना : प्रभात खबर और शेरा कोमेट के द्वारा कराये जा रहे बिहारप्रो बॉक्सिंग लीग के नॉकआउट फाइट अपने फाइनल स्टेज की ओर अग्रसर है. चैंपियनिशप में शुक्रवार को पाटिलपुत्र खेल परिसर के बॉक्सिंग रिंग में क्वार्टर फाइनल के मुकाबले समाप्त हो गये. शनिवार से सेमीफाइनल के मुकाबले खेले जायेंगे.
तीसरे दिन हुए अलग-अलग भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नीतीश कुमार, मुधकर सिंह, राजन कुमार, सन्नी कुमार (64 किग्रा भार वर्ग), विवेक कुमार, अमन कुमार, राज आर्यन, रितेश रंजन (69किग्रा भार वर्ग), श्रवण कुमार, मोहित कुमार (75 किलोग्राम) जीत दर्ज कर अपना पदक पक्का कर लिया है. 75 किलोग्राम वर्ग में पदक पक्का करने वाले कटिहार के श्रवण कुमार ने कहा कि मेडल तो पक्का हो गया पर मेडल नहीं गोल्ड जीत कर जाना है. वहीं 69 किलोग्राम वजन वर्ग में बेगूसराय के अमित कुमार को मात देने वाले विवेक कुमार कहते हैं कि अभी मेरी मंजिल पूरी नहीं हुई है.
क्वार्टर फाइनल राउंड के परिणाम
64 किलोग्राम वर्ग : नीतीश कुमार (मुंगेर) ने आदित्य (पटना) को 5-0, मधुकर सिंह (सारण) ने रवि कुमार जायसवाल (पूर्वी चंपारण) को 5-0,
राजन कुमार (भागलपुर) ने सामु चौधरी (बांका), सन्नी कुमार (कटिहार) ने सुजीत मिशा (रोहतास) को हराया.
69 किलो वर्ग : विवेक कुमार (दरभंगा) ने अमित कुमार (बेगूसराय), अमन कुमार (मुंगेर) ने अंकित राज (रोहतास) को 5-0, राज आर्यन
(पटना) ने सुधांशु कुमार (लखीसराय) को 5-0, रितेश रंजन (मुजफ्फरपुर) ने सैयद वकार हुसैन (भागलपुर) को 5-0 से हराया.
75 किलो : श्रवण कुमार (कटिहार) ने अरिवंद कुमार (रोहतास) को 5-0, मोहित कुमार (सारण) ने निशांत सिंह (पटना) को 5-0 से, विशाल कुमार (बक्सर) ने उत्कर्ष राणा (भोजपुर) को 3-2 से, सुधांशु कुमार (भागलपुर) ने सूरज कुमार (बांका) को 5-0 से मात दी.
56 किलो में मनीष को माना जा रहा टाइटल का दावेदार
56 किलोग्राम भार वर्ग में अब तक अविजित रहे मनीष कुमार को इस वर्ग का टाइटल जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. मुंगेर के रहनेवाले मनीष अभी तक क्वालिफाइंग से लेकर नॉकआउट दौर के सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच कर अपना पदक पक्का कर चुके है. इन्हें इस वर्ग का चैंपियन मानने के पीछे कई कारण है. पिछले तीन वर्ष 2015-16, 2016-17 व 2017-18 से लगातार स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनिशप में गोल्ड जीतने के बाद इन्होंने नेशनल में भी पदक प्राप्त किया है. 2016-17 में मनीष ने नेशनल यूथ बॉक्सिंग चैंपियनिशप में कांस्य पदक जीता था. मनीष ने कहा कि मैं अभी तक अपना बेस्ट इस टूर्नामेंट में देने का प्रयास कर रहा हूं. एक खिलाड़ी को पदक के बजाय अपने खेल पर ध्यान देना चािहए. जिसका फायदा उसे रिंग में मिलता है. अपने तकनीक में निरंतर बदलाव करना चाहिए, जिससे प्रतिद्वंदी को आसानी से परेशान किया जा सकता है. कुछ इन्हीं बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित कर इस लीग में मैंने यहां तक का सफर तय किया है. उम्मीद है आगे भी बेहतर करने का प्रयास करूंगा.
सुनील का पदक पक्का, गोल्ड पर नजर
पटना के सुनील कुमार क्वार्टर फाइनल मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गये है. इसके साथ हीं वह अपने श्रेणी में पदक पक्का कर चूके है. सुनील अपने भार वर्ग में चार बार स्टेट टाइटल पर कब्जा जमा चूके है. फिलहाल वह प्रभात खबरप्रो बॉक्सिंग लीग में अभी तक अविजित रहे है. क्वार्टर फाइनल में इन्होंने मुजफ्फरपुर के आदित्य को 5-0 से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाया है. क्वार्टर फाइनल जीतने के बाद सुनील ने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट में राज्य में होते रहना चाहिए. एसोसिएशन के स्टेट टूर्नामेंट खेलने के बाद किसी भी मुक्केबाजों के पास कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं होता है. इस वजह से अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिल पाता है. प्रभात खबर की प्रो बॉक्सिंग लीग मुक्केबाजों के लिए एक बड़ा मंच है. यहां पर बेहतर करने से शायद और भी टूर्नामेंट राज्य में शुरू हो सके. सेमीफाइनल के लिए कोई विशेष तैयारी, तो नहीं है. लेकिन रिंग पर उतरने के बादप्रतिद्वंदी को देखकर रणनीति बनायी जायेगी.

