13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 24 दिसंबर अंतिम तिथि

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गयी

-डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2026, 19 जनवरी से 18 फरवरी 2026 तक संभावित-306 डीएलएड कॉलेजों की 30,800 सीटों पर होना है एडमिशन

संवाददाता, पटना

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गयी. राज्य भर के 306 डीएलएड कॉलेजों की 30,800 सीटों पर एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स 24 दिसंबर तक ऑनलाइन https://www.bsebdeled.com आवेदन कर सकते हैं. समिति द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 19 जनवरी से ऑनलाइन आयोजित की जा सकती है. ऑनलाइन परीक्षा 19 जनवरी से 18 फरवरी 2026 तक संभावित है. रिजल्ट मार्च में जारी कर दिया जायेगा. वहीं, डीएलएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय मेरिट लिस्ट व एडमिशन, विकल्प लॉक करने, सीट आवंटन, स्लाइडअप इत्यादि की प्रक्रिया मार्च अंतिम सप्ताह से शुरू हो जायेगी. जून अंत तक एडमिशन प्रक्रिया समाप्त कर ली जायेगी. नया सत्र जुलाई में शुरू कर दिया जायेगा. समिति ने कहा है कि सभी संस्थानों में कुल सीट का 50 प्रतिशत विज्ञान व 50 प्रतिशत कला, वाणिज्य अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होगा. उर्दू विषय के अभ्यर्थियों के लिए 10 प्रतिशत स्थान आरक्षित होंगे. क्षैतिज आरक्षण के रूप यह आरक्षण लागू होगा, परंतु यह आरक्षण लाभ उन्हीं अभ्यर्थियों को मिलेगा जिन्होंने प्लस टू स्तर की परीक्षा में उत्तीर्णता उर्दू विषय के साथ हासिल की है. सरकारी नियम के अनुसार कुल स्वीकृत सीटों में से दिव्यांग के लिए पांच प्रतिशत, बिहार राज्य के निवासी सेवारत, सेवानिवृत्त, दिवंगत, भूतपूर्व सैनिक कर्मचारी के आश्रित पुत्र व अविवाहित पुत्री को पांच प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देय होगा.

960 रुपये आवेदन की फीस, 120 प्रश्न पूछे जायेंगे

परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य कोटि, आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य कोटि के अभ्यर्थी, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट्स को आवेदन शुल्क 960 रुपये देने होंगे. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 760 रुपये देने होंगे. परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी. परीक्षा में 120 वस्तुनिष्ठ व बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा में सामान्य हिंदी, उर्दू के 25, गणित के 25, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, सामान्य अंग्रेजी के 20-20 प्रश्न व तार्किक व विश्लेषणात्मक क्षमता के 10 प्रश्न पूछे जायेंगे. 120 प्रश्नों के 120 अंक निर्धारित हैं. समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 7903859788 पर कॉल कर सकते हैं.

पॉलिटेक्निक, आइटीआइ वाले नामांकन के पात्र नहीं

वैसे अभ्यर्थी जो शास्त्री, पॉलिटेक्निक, आइटीआइ या अन्य प्रकार की योग्यता रखते हैं, वे डीएलएड कोर्स में नामांकन के पात्र नहीं होंगे. लेकिन यदि किसी अभ्यर्थी ने इंटर में वोकेशनल कोर्स के अंतर्गत योग्यता हासिल की है अथाव जिन्होंने मध्यमा के बाद इंटर अथवा फौकानिया के बाद इंटर की योग्यता हासिल की है, वे डीएलएड कोर्स में नामांकन के पात्र होंगे. अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र सीमा पहली जनवरी 2026 को 17 वर्ष (सभी कोटी के लिए) होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel