Rajasthan Farmers Protest: हनुमानगढ़ जिले में किसान एक निजी कंपनी के प्रस्तावित एथेनॉल कारखाने को लेकर विरोध कर रहे हैं. किसानों एवं स्थानीय नेताओं का कहना है कि मांगें पूरी होने तक वे निर्माणाधीन एथेनॉल कारखाने के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखेंगे.
100 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर, 40 हिरासत में
पुलिस ने बुधवार के विरोध प्रदर्शन में शामिल 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और 40 लोगों को हिरासत में लिया है. गुरुवार सुबह बैठक के लिए इकट्ठा हो रहे किसानों एवं ग्रामीणों को पुलिस ने रोक दिया. टिब्बी कस्बे में एक गुरुद्वारे में बैठक हुई. पुलिस ने कांग्रेस विधायक रूपिंदर सिंह कुन्नर को हिरासत में ले लिया.
लगातार दूसरे दिन भी इंटरनेट सेवाएं बंद
विरोध प्रदर्शन और तनाव के बाद लगातार दूसरे दिन इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं. बताया जा रहा है कि कारखाने के आसपास के इलाके से करीब 30 परिवार डर के मारे अपने घर छोड़कर चले गए हैं.
किसानों ने कारखाना स्थल पर बोल दिया धावा
किसानों के विरोध प्रदर्शन ने बुधवार को हिंसक रूप ले लिया और सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने राठीखेड़ा गांव में ‘ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड’ के निर्माणाधीन कारखाना स्थल पर धावा बोल दिया. उन्होंने कथित तौर पर कंपनी की चारदीवारी तोड़ दी तथा कार्यालय और परिसर में खड़ी कई गाड़ियों में आग लगा दी. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए बल प्रयोग किया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे. गुस्साए किसानों ने पुलिस जीप और कई गाड़ियों समेत एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों में कथित तौर पर आग लगा दी.
विरोध प्रदर्शन में महिलाओं समेत 50 से अधिक लोग घायल
विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं सहित 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया को लाठीचार्ज के दौरान सिर में चोट लगी और उन्हें हनुमानगढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया.
एथेनॉल कारखाने के लिए सभी जरूरी मंजूरियां ली गई
हनुमानगढ़ के जिलाधिकारी डॉ खुशाल यादव ने बताया कि प्रस्तावित एथेनॉल कारखाने के लिए सभी जरूरी मंजूरियां ली गई हैं. यादव ने बताया,यह फैक्टरी 2022 की परियोजना का हिस्सा है, जिसे राइजिंग राजस्थान समिट के दौरान मंजूरी दी गई थी. जमीन के रूपांतरण से लेकर राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तक सभी जरूरी अनुमतियां दे दी गई हैं.

