ePaper

पश्चिमी विक्षोभ का असर, 27 जनवरी को बारिश का अलर्ट, 40 KM प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना

26 Jan, 2026 3:46 pm
विज्ञापन
cold winter morning

तस्वीर बीकानेर की है. भीषण ठंड के बीच स्कूल जाती बच्ची, फोटो पीटीआई

Rain Alert In Rajasthan: नये पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान के मौसम में दिखने लगा है. 26 जनवरी और 27 जनवरी को कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. राज्य में कड़ाके की सर्दी भी जारी है.

विज्ञापन

Rain Alert In Rajasthan: मौसम विभाग के अनुसार, एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 26-27 जनवरी को सक्रिय होने की संभावना है. इसके प्रभाव से राजस्थान के पश्चिमी और उत्तरी भागों में 26 जनवरी को दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.

27 जनवरी को बारिश और तेज हवा चलने की संभावना

27 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ का असर अधिक दिखने का मिल सकता है. बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर संभाग के कुछ भागों में आकाशीय बिजली के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने व 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है.

शीतलहर में 27 जनवरी से राहत मिलने की संभावना

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके अलावा शीतलहर में 27 जनवरी से राहत मिलने की संभावना है.

पिछले 24 घंटे में फतेहपुर में सबसे अधिक ठंड, न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस रहा

राज्य में कड़ाके की सर्दी का दौर बीते चौबीस घंटे में भी जारी रहा. इस दौरान न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 0.1 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 0.5 डिग्री, दौसा में 1.4 डिग्री, लूणकरणसर में 1.7 डिग्री, अलवर में 2.2 डिग्री, पिलानी में 3.0 डिग्री और पाली में 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

विज्ञापन
ArbindKumar Mishra

लेखक के बारे में

By ArbindKumar Mishra

मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें