13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Smart Patna: नितिन नवीन की चेतावनी! लापरवाही नहीं, पटना में बनाएं 25 वेंडिंग जोन

पटना में 25 नए वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग, नई कचरा गाड़ियां और आधुनिक SWM यूनिट से शहर में बड़े बदलाव की तैयारी. मंत्री नितिन नवीन ने लापरवाही पर सख्त चेतावनी दी.

Smart Patna : पटना वेंडिंग जोन नई सरकार के गठन के बाद बीजेपी के मंत्री पूरी तरीके से एक्‍शन में नजर आ रहे हैं. जैसे हर विभाग का मंत्री अपने विभाग में सब कुछ दुरुस्‍त कर देना चाहता हो. डिप्‍टी सीएम सम्राट चौधरी अपने गृह विभाग में बुल्‍डोजर एक्‍शन करा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन भी एक्‍शन में नजर आ रहे हैं. नितिन नवीन ने बुधवार को विभागीय मुख्यालय में पटना नगर निगम टीम के साथ अहम समीक्षा बैठक की. बैठक में मंत्री ने एक-एक योजना की बारीकी से समीक्षा की और साफ चेतावनी भी दी है. उन्‍होंने कहा है कि शहर की साफ-सफाई, जल निकासी और कचरा प्रबंधन में किसी भी तरह की देरी या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पटना बनेगा पेरिस! 25 जगहों पर वेंडिंग जोन

नितिन नवीन अब पटना को पेरिस बनाने की मुहिम में जुट गए हैं. उन्‍होंने आज सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहर के 25 लोकेशन को चिन्हित किया जाए. ताकि वहां नियोजित वेंडिंग जोन विकसित किए जा सकें. सड़क किनारे से अनियंत्रित दुकानें हटाई जाएं और सड़कों पर ट्रैफिक सुचारू रूप से चलने लायक बनाया जाए. ऐसा करने का सीधा मकसद राजधानी के भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगने वाले जाम को खत्‍म करना है. सड़क पर लगने वाली दुकानों की वजह से पूरी सड़क पर कब्‍जा हो जाता है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. 

जलनिकासी–जलापूर्ति–सीवरेज के लिए GIS मैपिंग

बैठक का बड़ा फैसला यह भी लिया गया कि पटना का पूरा सीवरेज, जल निकासी और वाटर सप्लाई नेटवर्क GIS तकनीक से मैप किया जाएगा. इससे शहर में पानी की सप्लाई कहां बाधित है, किस नाले में रुकावट है, कौन से पाइप पुराने हो चुके हैं, इन सबकी रियल टाइम जानकारी मिलेगी. मंत्री ने कहा कि किसी भी वार्ड में पेयजल आपूर्ति में दिक्कत नहीं आनी चाहिए.

निगम को मिलेगी नई गाड़ियां

कचरा उठाव में तेजी लाने के लिए नए कचरा वाहनों की खरीद का आदेश दे दिया गया है. दैनिक कचरा संग्रहण की देरी, अनियमितता और ट्रांसपोर्टेशन में ढिलाई पर मंत्री ने नाराजगी जताई. उन्‍होंने अधिकारियों को ये साफ निर्देश दिया है कि इस तरह की लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी.

सबसे बड़ा आधुनिक कचरा प्रबंधन केंद्र

बैठक में मंत्री ने राम चक बैरिया स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट की विस्तार से समीक्षा की गई. यह प्रोजेक्ट राजधानी पटना को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में पूरी तरह आत्मनिर्भर बनाएगा. यहां कचरे का पृथक्करण, प्रोसेसिंग और निस्तारण किया जाएगा. जो पूरी तरह से वैज्ञानिक और अंतरराष्ट्रीय मानकों पर होगा. मंत्री ने साफ कहा कि डोर-टू-डोर कलेक्शन, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट और कचरा पृथक्करण में किसी भी स्तर पर कोताही स्वीकार नहीं है. 

“काम नहीं करने वालों पर कार्रवाई तय

मंत्री नितिन नवीन यह साफ शब्दों में कह दिया है कि फील्ड में काम की स्थिति देखने मैं खुद जाऊंगा. जो अधिकारी या कर्मी फील्ड निरीक्षण नहीं करेंगे, कार्रवाई के लिए तैयार रहें. उन्होंने यह भी कहा कि बढ़ती आबादी को देखते हुए सफाई और जलनिकासी को और वैज्ञानिक बनाना अनिवार्य है. 

शहरवासियों को मंत्री की बधाई

राष्ट्रीय स्वच्छता रैंकिंग में पटना के बेहतर प्रदर्शन पर मंत्री ने नागरिकों, सफाई कर्मियों और नगर निगम टीम को बधाई दी. पटना ने स्वच्छता के नए मानक स्थापित किए हैं. आने वाले समय में हम इसे और बेहतर करेंगे. रैंकिंग में सुधार के लिए नगर निगम की पूरी टीम का प्रयास है. राजधानी के लोगों के लिए ये बदलाव सिर्फ घोषणा नहीं, आने वाले महीनों में जमीन पर दिखने वाले बड़े परिवर्तन साबित हो सकते हैं.

स्मार्ट और आधुनिक होगा पटना

Keshav Suman Singh
Keshav Suman Singh
बिहार-झारखंड और दिल्ली के जाने-पहचाने पत्रकारों में से एक हैं। तीनों विधाओं (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब) में शानदार काम का करीब डेढ़ दशक से ज्‍यादा का अनुभव है। वर्तमान में प्रभात खबर.कॉम में बतौर डिजिटल हेड बिहार की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले केशव नवभारतटाइम्‍स.कॉम बतौर असिसटेंट न्‍यूज एडिटर (बिहार/झारखंड), रिपब्लिक टीवी में बिहार-झारखंड बतौर हिंदी ब्यूरो पटना रहे। केशव पॉलिटिकल के अलावा बाढ़, दंगे, लाठीचार्ज और कठिन परिस्थितियों में शानदार टीवी प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं। जनसत्ता और दैनिक जागरण दिल्ली में कई पेज के इंचार्ज की भूमिका निभाई। झारखंड में आदिवासी और पर्यावरण रिपोर्टिंग से पहचान बनाई। केशव ने करियर की शुरुआत NDTV पटना से की थी।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel